एक करोड़ मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग फेडरेशन...

एक करोड़ मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग फेडरेशन...
एक करोड़ मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग फेडरेशन...

एक करोड़ मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग फेडरेशन 

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ निर्वाचन 2023 आम चुनाव में विधानसभा कोंडागांव में ड्यूटीरत तीन मतदान अधिकारी क्रमशः  शिवकुमार नेताम (शिक्षक) निवासी बेड़ामां,  संतराम नेताम( शिक्षक) निवासी धनोरा एवं हरेंद्र उईके (शिक्षक) निवासी धनोरा, मुख्यालय केशकाल के द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2023 को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराकर ई व्ही एम तथा समस्त मतदान सामग्री जमा कर मुख्यालय केशकाल वापस लौट रहे थे, जिनकी रास्ते में बहीगांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें दो मतदान अधिकारी घटनास्थल पर ही तथा एक मतदान अधिकारी चिकित्सा के दौरान चिकित्सालय में निधन हो गया !

उपरोक्त दिवंगत शासकीय शिक्षकों को न्याय दिलाने आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर से भेंट कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के नाम का मांग पत्र जिसमें चुनाव ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में दिवंगत शासकीय शिक्षकों के परिवार को एक-एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि तथा परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की पुरजोर मांग की गई !

आयुक्त बस्तर संभाग ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों के संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा! प्रतिनिधि मंडल में बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान,बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राजेंद्र परगनिया, संजय वैष्णव, दीपक बाजपेई ,अनिल गुप्ता, प्रमोद पांडे, हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी उपस्थित थे !