CG आंधी-बारिश Alert: मौसम विभाग ने इन जिलों में अंधड़ चलने की दी चेतावनी.... यहां होगी बारिश.... गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना.... कल चल सकती है ग्रीष्म लहर.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम....
Chhattisgarh thunderstorm rain alert weather department Warning flashes




Chhattisgarh thunderstorm rain alert
रायपुर (Raipur)। मौसम विभाग (weather department) ने चेतावनी (Warning) जारी की है। आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा (Rain) होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (Thunderstorm likely to occur with flashes) है। चार से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ अंधड चलने की संभावना (Thunderstorm accompanied by thunderstorms) है।
अगले 4 घंटे में प्रदेश के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर (Kanker, Kondagaon, Narayanpur, Bastar) और उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ अंधड चलने की संभावना है। प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण छग में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है। कल दिनांक 20 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान (maximum and minimum temperature) में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग रहने की सम्भावना है। गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।
सरगुजा संभाग और बिलासपुर सम्भाग के कुछ जिलों में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर (लू) जैसे स्थिति है । कल दिनांक 20 अप्रैल को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के उत्तरी भाग में (राजनांदगाँव, दुर्ग, कबीरधाम और बेमेतरा) स्थित जिलों में ग्रीष्म लहर चल सकता है ।