CG:21अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन..डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण..गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप,मुख तथा कैंसर की स्क्रीनिंग..आयुष्मान भारत कार्ड जारी होंगा ,

CG:21अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन..डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण..गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप,मुख तथा कैंसर की स्क्रीनिंग..आयुष्मान भारत कार्ड जारी होंगा ,
CG:21अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन..डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण..गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप,मुख तथा कैंसर की स्क्रीनिंग..आयुष्मान भारत कार्ड जारी होंगा ,

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:21अप्रैल को बेमेतरा जिले के बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन

बता दे की राज्य शासन के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी के दिशानिर्देश में आजादी की 75 वर्षगांठ के अमृत महोत्सव अंतर्गत 21अप्रैल को  बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। 

 

इस स्वास्थ्य मेला में एक ही कैंपस के भीतर कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता को दी जाएगी।उक्त जानकारी विकासखण्ड चिकित्सा  अधिकारी बेरला डॉ जितेंद्र कुंजाम ने बताया कि,यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख तथा कैंसर की स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीकंसल्टेशन और रेफरल, योग -ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां साथ ही जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में मलेरिया, टीबी, कुष्ठ एवं अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आंखों की भी जांच होगी एवं एचआईवी एड्स, यौन रोग, परिवार नियोजन संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा  आवश्यकता पड़ने पर रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी कार्यक्रम में आयुष विभाग, पोषण आहार एव अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु महिला बाल विकास , राशन कार्ड एव राशन सम्बन्धी निराकरण हेतु खाद्य विभागभी सम्मिलित रहेगा उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों एव आम जनता से स्वास्थ्य मेला का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।