CG Weather:चक्रीय चक्रवाती घेरे का प्रभाव, कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार…पढ़िए CG का Weather Update….
cg weather will change again due to cyclone rain warningin 1 dozen district on 1 october rain will continue till 4 imd forecast मानसून की विदाई से पहले राज्य के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी हल्की बारिश के साथ ठंड का अहसास हो रहा है।




cg weather will change again due to cyclone rain warningin 1 dozen district on 3 october rain will continue till 4 imd forecast
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। मानसून की विदाई से पहले राज्य के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी हल्की बारिश के साथ ठंड का अहसास हो रहा है। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) ने आज 3 अक्टूबर 2022 को चक्रीय चक्रवाती घेरे के प्रभाव के चलते कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है,साथ ही एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना जताई है।बारिश का मुख्य बिंदू बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। 4 अक्टूबर से एक बार फिर राज्य में बूंदाबांदी होगी।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून की विदाई रेखा जम्मू, उना, चंडीगढ़, करनाल, बागपत, दिल्ली, अलवर, जोधपुर और नालिया है।वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर है, जिसके प्रभाव से शनिवार एक अक्टूबर को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना है। एक अक्टूबर को परिस्थितियां सामान्य होने की संभावना है। वही 4 अक्टूर से फिर मौसम बदल सकता है।(cg weather will change again due to cyclone rain warningin 1 dozen district on 3 october rain will con)
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 1 अक्टूबर के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की उम्मीद है, ऐसे में अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है।बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के एक्टिव होने की वजह से छत्तीसगढ़ सहित आस-पास के राज्यों में तेज हवा और बारिश होगी। समुद्र में ऊपरी चक्रवात बनने से अक्टूबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है।(cg weather will change again due to cyclone rain warningin 1 dozen district on 3 october rain will con)
अबतक 1243.0 मिमी औसत वर्षा
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1243.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 30 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2375.2 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 581.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जिलेवार बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 968.3 मिमी, बलरामपुर में 977.4 मिमी, जशपुर में 1006.3 मिमी, कोरिया में 868.8 मिमी, रायपुर में 911.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1156.1 मिमी, गरियाबंद में 1257.3 मिमी, महासमुंद में 1144.0 मिमी, धमतरी में 1299.8 मिमी, बिलासपुर में 1439.1 मिमी, मुंगेली में 1303.8 मिमी, रायगढ़ में 1172 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1356.5 मिमी, कोरबा में 1208.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1065.8 मिमी, दुर्ग में 960.1 मिमी, कबीरधाम में 1117.3 मिमी, राजनांदगांव में 1217.6 मिमी, बालोद में 1283.8 मिमी, बेमेतरा में 715.7 मिमी, बस्तर में 1815.2 मिमी, कोण्डागांव में 1272.2 मिमी, कांकेर में 1529.1 मिमी, नारायणपुर में 1446.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1767.7 मिमी और सुकमा में 1588.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।(cg weather will change again due to cyclone rain warningin 1 dozen district on 3 october rain will con)