CG ब्रेकिंग: 4 डायरेक्टर गिरफ्तार.... करोड़ों की ठगी....कई लोगों को बनाया अपना शिकार.... कार्यालय बंद कर भागे.... फिर जो हुआ.... पुलिस ने 3 महिला सहित 1 पुरुष डायरेक्टर को हैदराबाद और नारायणपुर से किया गिरफ्तार.....चिटफण्ड कम्पनियों में मचा हडकम्प…….

CG ब्रेकिंग: 4 डायरेक्टर गिरफ्तार.... करोड़ों की ठगी....कई लोगों को बनाया अपना शिकार.... कार्यालय बंद कर भागे.... फिर जो हुआ.... पुलिस ने 3 महिला सहित 1 पुरुष डायरेक्टर को हैदराबाद और नारायणपुर से किया गिरफ्तार.....चिटफण्ड कम्पनियों में मचा हडकम्प…….

........

रायपुर 1 दिसंबर 2021 । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ पुलिस चिटफंड के आरोपियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में राजनांदगांव पुलिस ने अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग डेयरी केयर कंपनी लिमिटेड के चार निदेशकों को गिरफ्तार किया है। निदेशकों जावेद मेमन उम्र 45 साल, रोजिना अका सुप्रा बानो मेमन 32 साल, नीलोफर बानो मेमन 33 साल, नदिया बानो मेमन 34 साल को हैदराबाद और नारायणपुर से 30 नवंबर 2021 को  गिरफ्तार किया गया है । उक्त निदेशकों पर  छत्तीसगढ़ भर में कुल 21 एफआईआर दर्ज की हैं जिनमें राजनांदगांव में 09, सरगुजा में 6, कांकेर में 4, रायगढ़ में 1, बिलासपुर में 1 और इसके साथ ही  महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में भी मामले दर्ज किए गए हैं। इन निदेशकों ने उड़ीसा और मध्यप्रदेश में भी कंपनी खोलने की कोशिश की थी। राजनांदगांव जिले में कुल 9 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें जिले में 5 हजार 934 निवेशकों से  लगभग 15.34 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी।

     कुल 9 निदेशकों जिनमें निदेशक जावेद मेमन, आयुः 45 वर्ष,  रोजिना उर्फ सुप्रा बानो मेमन, आयुः 32 वर्ष, नीलोफर बानो मेमन, आयुः 33 वर्ष,  नादिया बानो मेमन, उम्रः 34 साल, खालिद मेमन, उम्रः 42 साल,  जुनैद मेमन  उम्रः 43 साल, फातिमा बानो मेमन, उम्रः 32 साल,  हामिद मेमन, उम्रः 40 साल,  उमर मेमन, उम्र : 70 साल  में जहां खालिद मेमन और जुनैद मेमन को इससे पहले दिसंबर 2016 में गिरफ्तार किया जा चुका है। फातिमा बानो और हामिद मेमन को 17 जून 2021 को हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत दी गई है। उमर मेमन की मृत्यु हो चुकी है। 
विशेष रूप से गठित टीम के अथक प्रयासों से तकनीकी जानकारी के माध्यम से और एक सप्ताह से अधिक समय से संदिग्ध क्षेत्रों में शेष 4 को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है। पूछताछ के माध्यम से पुलिस प्रारंभिक रूप से पैन विवरण, बैंक खातों द्वारा बहुत सारी जानकारी एकत्र कर रही है और उनके खातों में एसबीआई और एक्सिस बैंक की कुल 3.26 करोड़ रुपये फ्रीज करायी जाएगी । फोरेंसिक ऑडिट के जरिए मनी ट्रेल की भी जांच की जा रही है।  उक्त कंपनी द्वारा राजनांदगांव में खोले गए एस्क्रो खाते में कुल 2.2 करोड़ रुपये की राशि जमा कराने की जानकारी मिली है ।
     टीम में सीएसपी गौरव राय आईपीएस, डीएसपी लोकेश देवांगन, इन्सपेक्टर शिवेन्द्र राजपूत, एसआई चेतन चंद्राकर, एसआई शक्ति सिंह, एसआई इंदिरा वैष्णव, एसआई रितेश सिंह, एएसआई द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, एएसआई संतोष सिंह, हेडकान्सटेबल जी.सिरिल, कन्स्टेबल विभास सिंह, महिला कन्स्टेबल श्यामली तराने, कन्स्टेबल मोहसिन खान, महिला कन्स्टेबल भारती मेरिया, कन्स्टेबल अवध किशोर साहू, कन्स्टेबल गिरिजा शंकर देवांगन, कन्स्टेबल लवन ताराम, कन्स्टेबल तिलक नेताम, कन्स्टेबल सरिता सोनकर, कन्स्टेबल हेमंत साहू, कन्स्टेबल आदित्य सिंह ने अलग-अलग शहरों से आरोपियों को ट्रेस किया।
*आरोपी - हैदराबाद एवं नारायणपुर से गिरफ्तार*
1-    जावेद मेमन पिता उमर मेमन उम्र 45 वर्ष 
2-    रोजीना बानो मेमन उर्फ सुप्रा बानो पति जावेद मेमन उम्र 32 वर्ष 
3-    नादिया बानो मेमन पति खलिद मेमन उम्र 34 वर्ष 
4-    निलोफर बानो मेमन पति जुनेद मेमन उम्र 33 वर्ष