मस्तूरी मल्हार रोड में संजय फल उद्यान के पास दर्दनाक सड़क हादसा मौके पर ही एक की मौत दूसरा गंभीर अवस्था में पहुंचाए गए हॉस्पिटल कुछ समय पहले की घटना पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी में दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार खड़ी हाईवा में जा टकराया मौके पर ही हो गई एक कि मौत दूसरा गंभीर अवस्था में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए ताजा मामला मस्तूरी मल्हार रोड पर संजय फल उद्यान के पास का है जहां इटवा पाली से मस्तूरी आ रहे दो बाइक सवार संतोष दास मानिकपुरी निवासी आंकडीह कार्तिक गोंड निवासी इटवा अंधेरे में खड़ी हाईवा से जा टकराये मिली जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन 7:45 के आसपास दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए जहां संतोष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार्तिक की स्थिति सीरियस बताई जा रही हैं वहीं परिजनों ने मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने के कारण इलाज में देरी होने की बात कही परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका बेटा सीरियस अवस्था में अस्पताल लाया गया पर वहां एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था जो नर्स उपस्थित थी उसने प्राथमिक उपचार किया हालांकि मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर क्यों उपस्थित नहीं था कहां गया हुआ था या छुट्टी में था इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है यह तो स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी ही बता सकते हैं