Chhattisgarh Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन जिलों में बरसेंगे बादल,अलर्ट जारी,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी, एक-दो दिन में बस्तर के शेष हिस्से में मानसून सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 2 दिन हीटवेव चलने की चेतावनी दी है।




नया भारत डेस्क : प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी, एक-दो दिन में बस्तर के शेष हिस्से में मानसून सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 2 दिन हीटवेव चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बालोद, बस्तर, दुर्ग, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी में अलर्ट,दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर,कोंडागांव, महासमुंद शामिल है। वहीं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, नारायणपुर, रायपुर, सुकमा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच चुका है. अब कुछ दिनों में मानसून रायपुर पहुंच जाएगा. आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आने वाले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।