आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी पहुंचे सतनामी समाज के सतनाम भवन समाज के पदाधिकारियों से किये मुलाक़ात




आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी पहुंचे सतनामी समाज के सतनाम भवन समाज के पदाधिकारियों से किये मुलाक़ात
बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 विं जयंती के अवसर पर बहुजन समाज की विशाल रैली पर हुवा चर्चा
बस्तर / जगदलपुर :- आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की सतनामी समाज 14 अप्रेल बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 विं जयंती मनाने हेतु सामाजिक बैठक कर कार्यक्रम की त्यारिया किये जहां नरेन्द्र भवानी ने इस आयोजन को लेकर कहा जो बन पड़े हम इस महान दिवस को अच्छे से मनाने हेतु हम हर संभव प्रयास करेंगे एवं कार्यक्रम के समापन तक हम कंधे से कंधे मिलाकर रहेंगे साथ खड़े एवं समाज के पदाधिकारियों से किये अन्य विषयों पर भी चर्चा !
प्रगतिशील जगदलपुर सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारीयों समस्त बहुजन समाज के साथ 14 अप्रैल को संविधान निर्माण बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनायेंगे धुमधाम से हुई बैठक सम्पन्न
बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनायेगा सतनामी समाज
सतनामी समाज के अध्यक्ष हीरा लाल चंदेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है की प्रगतिशील जगदलपुर सतनामी समाज समस्त बहुजन समाज के साथ 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनायेंगे धुमधाम से जिसके चलते उस दिन कई विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है !
14 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे लाल बाघ अम्बेडकर पार्क मे बाबा साहब के स्मृति चिन्ह मूर्ति पर माल्यार्पण होगा जिसके बाद पंचशील एवं भीमगीत व 11:00 बजे वक्ताओ के वक्तव्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी
जिसके बाद दोपहर तीन बजे जिला स्तरीय मोटर सायकल रैली भी आयोजित है वही ब्लाक स्तरीय मे संविधान निर्माता साहब की जयंती सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक जयंती मनाकर 3:00 बजे तक जिला मुख्यालय जगदलपुर पहुंचने का आहवाहन भी किये !
समस्त कार्यक्रम को लेकर सतनामी समाज सतनाम भवन मे दंतेश्वरी वार्ड मे समाज के पदाधिकारी गण एवं सदस्यों के साथ तैयारी हेतु बैठक किये सम्पन्न जहां इस महान दिवस पर सतनामी समाज बाबा के सम्मान मे बड़ी झांकी निकालने का एवं अन्य कई आकर्षक योजना बनाये जिससे रैली और भव्य व सुंदर हो सके जिसमे उपस्थित प्रगतिशील सतनामी समाज के जगदलपुर जिला अध्यक्ष हीरा लाल चंदेल,संरक्षक इंदर प्रसाद बंजारे, भंडारी राजू कोसले,निर्मल चंदेल, लाभु राम ओगर,सुनील नाग,नवल ओगर,गुल्टि महिलांग,नरेन्द्र भवानी,मनोज भारती,आकाश चंदेल, संदीप चंदेल,पुरैना सर,आश्मन चंदेल एवं सर्व अनुसूचित जाति के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरे आदि सम्मानीय समाज के लोग मौजूद रहे।