चल पड़ी कांवरियों की टोली: बोल बम कांवरिया सेवा समिति बेलरगांव के द्वारा जलाभिषेक को लेकर उड़ीसा के महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना...




नगरी- बोलबम कांवरिया सेवा समिति बेलरगांव द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा में शिवभक्त महिला, पुरुष व युवक-युवतियों कल सुबह 5 बजे कणेशवर धाम सिहावा महानदी से कांवड़ में जल भर कर पैदल झूमते नाचते बोल बम और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए ग्राम उड़ीसा के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगे....
कांवर यात्रा में शामिल बेलर गांव के आसपास से शिवभक्त महिला पुरुष एवं युवक-युवतियों ने हर हर महादेव एवं बोल बम के नारे लगाते हुए डीजे की धुन में झूमते नाचते 50 किलो मीटर पैदल चलकर उड़ीसा के महाकालेश्वर शिव मंदिर के शिवलिंग पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करेंगे।