CG:बेमेतरा जिले में.विधानसभा चुनाव के मद्देनजर SP बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) के नेतृत्व में थाना साजा एवं परपोडी क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर व कोंगिया कला में केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स एवं बेमेतरा पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च




संजू जैन 7000885784
मतदाता जागरूकता एवं निर्भीकता से मतदान देने के लिए किया गया जागरूक ...विधानसभा चुनाव से पहले मुस्तैद हुई पुलिस, बदमाशो पर रखेगी नजर...केन्द्रीय सुरक्षा बलों की रुकने की व्यवस्था हेतु साजा में चार भवनो का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
बेमेतरा :विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स, निरीक्षक हिमांशु शेखर, उप निरीक्षक ओंकार राम, उप निरीक्षक सुनिल के. आर. दास, उप निरीक्षक रवि के. आर. रैना एवं रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स एवं बेमेतरा पुलिस जवानों ने थाना साजा एवं परपोडी क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर व कोंगिया कला में फ्लैग मार्च किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने हेतु ग्राम बिरनपुर व कोंगिया कला के गली मोहल्लो एवं प्रमुख मार्गो में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जन को आश्वस्त किया कि चप्पे – चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं। साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता ने ग्राम बिरनपुर व कोंगिया कला में ग्रामीणों, महिलाओं, बडे बुजुर्गो से चर्चा किया एवं सभी आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए जागरूक किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी होने पर तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। फ्लैग मार्च कर आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने जागरूक किया गया। साथ ही केन्द्रीय सुरक्षा बल की रुकने की व्यवस्था हेतु नगर भवन, अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन एवं राजपूत भवन साजा, चारो भवनो का निरीक्षण कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के अधिकारी व जवान एवं बेमेतरा पुलिस बल के जवान शामिल रहे।