बकायेदारों पर बिजली विभाग सख्त चला रहे हैं वसूली अभियान

बकायेदारों पर बिजली विभाग सख्त चला रहे हैं वसूली अभियान

दो दिन में काटे 627 उपभोक्ता के कनेक्शन।

लखनपुर सितेश सिरदार:– करोड़ों रुपए का बकाया बिजली बिल वसूलना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, बार-बार बकायदारों को चेतावनी देने के बाद भी बकाया राशि वसूली नहीं देने से परेशान अंबिकापुर ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पांच दिवसीय बकाया राजस्व वसूली अभियान शुरू किया है, अभियान के दौरान बकाया भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है, विभाग की सख्ती से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है । कोविड-19 के दौरान विपरीत परिस्थितियों में विद्युत बिल भुगतान में दी गई छूट अब विभाग पर ही भारी पड़ गया है, छूट के बाद अधिकांश उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जिससे ग्रामीण विद्युत संभाग का बकाया राजस्व बढ़कर ₹70000000 रुपए पहुंच गया है। बकाया राजस्व की वसूली नहीं देने के कारण विभाग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, बार बार चेतावनी देने के बाद भी बकायदार बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिससे परेशान अधिकारियों ने अब पांच दिवसीय वसूली अभियान शुरू किया, अभियान के तहत विभाग की अलग-अलग टीमें गांव गांव में पहुंच कर बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन काट रहे हैं, 2 दिन के अभियान में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में 627 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया 7200000 लाख के विरुद्ध 242 भुगतान से 3300000 लाख की वसूली की है, अधिकारी भी अब समझ चुके हैं कि बिना सख्ती किए बकाया राजस्व की वसूली संभव नहीं है इसलिए बेमुरोवत होकर बकायेदारों की बिजली काट रहे हैं, हालांकि ग्रामीण विद्युत संभाग का क्षेत्र भाग काफी बड़ा है अंबिकापुर, लखनपुर,सीतापुर,बतौली,धौरपुर मैनपाट अनुविभागीय क्षेत्र के साथ ही 439 ग्राम पंचायत एवं लगभग 550 गांव की बड़ी आबादी है गांव-गांव में पहुंचकर बकाया राशि वसूलना बड़ी जवाबदारी है,लेकिन अधिकारी कर्मचारी योजनाबद्ध तरीके से गांव गांव में पहुंच रहे हैं। प्रथम चरण में विभाग का फोकस बड़े बकायेदारों पर है। जो सालों से करोड़ों रुपए के राजस्व दबा कर बैठे हैं ,तथा विभाग की चेतावनी पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं,पिछले महीने विभाग ने शासकीय बकायेदारों को नोटिस दी थी। विभागों ने नोटिस के जवाब बकाया राशि भुगतान के लिए समय मांगा था भुगतान भुगतान का समय देने वाले विभागों की बिजली सप्लाई बाधित नहीं की गई है। विभाग के संभागीय यंत्री रोशन नागवंशी ने बताया कि काटी गई बिजली यदि बकायेदारों के द्वारा अवैध रूप से जोड़ा जाता है तो उनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत थाना में एफआईआर दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संभागीय यंत्री के नेतृत्व में सहायक यंत्री आर पी मिश्रा, आर के जयसवाल, आशुतोष कुजुर, कनिष्ठ यंत्री शादाब अहमद, सुरजीत गुप्ता, नीरज कुजुर, राजेंद्र राजवाड़े,मनीष खत्री,संतोष कुजुर ,स्नेहा टोपो, की संयुक्त टीम द्वारा लाइन विच्छेद करने की कार्यवाही की जा रही है।

लखनपुर क्षेत्र में ही 13 करोड़ बकाया:–

विद्युत अधिकारियों के मुताबिक विवरण केंद्र लखनपुर में विद्युत बिलों की बकाया राशि पढ़कर 13 करोड़ तक पहुंच गई है। जिससे मैदानी कर्मचारियों में हड़कंप है, संभागीय अभियंता आर नागवंशी के नेतृत्व में लखनपुर,लुण्ड्रा, धौरपुर, सीतापुर , मैनपाट, मैं 1 फरवरी से लाइन काटने की कार्रवाई शुरू की गई है।

रोशन नागवंशी ईई ग्रामीण विद्युत संभाग 

बकाया राजस्व वसूलने विभाग 1 फरवरी से 5 फरवरी तक विशेष अभियान चला रहे हैं। विभाग की टीमें गांव गांव पहुंचकर बकाया राजस्व वसूल रहे हैं तथा आनाकानी करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काट रहे हैं।