IPS का आदेश, अपने कार्यालय में लगाईये मेरी फोटो..... ADG ने अफसरों के लिखा अनोखा पत्र.... दिया अपनी फोटो लगवाने का आदेश.... दुकान भी बताई कहां मिलेगी तस्वीर.... पत्र वायरल......

IPS का आदेश कार्यालय में लगाईये मेरी फोटो लखनऊ उत्तर प्रदेश

IPS का आदेश, अपने कार्यालय में लगाईये मेरी फोटो..... ADG ने अफसरों के लिखा अनोखा पत्र.... दिया अपनी फोटो लगवाने का आदेश.... दुकान भी बताई कहां मिलेगी तस्वीर.... पत्र वायरल......

...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी पीएसी पूर्वी जोन भजनीराम मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मीणा ने यूपीपीएसी के सभी कमांडेंट व अफसरों को पत्र लिखकर खास आदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि सभी अपने-अपने दफ्तरों में उनकी एक फोटो लगाएंगे। मीणा ने इसी के साथ फोटो का साइज भी बताया है। साथ ही उस स्थान का पता भी बताया है जहां से उनकी फोटो मिलेगी। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है की कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुई पदोन्नति की निर्धारित का रंगीन फोटोग्राफ नैना फोटोस में उपलब्ध है। जिसे आपके कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है। यह फोटो 8x10"साइज का है तथा 14x18 के माउण्ट पर चस्पा है।

भजनीराम मीणा 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में पीएसी के पूर्वी जोन में एडीजी हैं। मीणा ने बीती 01 फरवरी को अपने जोन के सभी सेनानायक और कानपुर वाराणसी रेंज के डीआईजी पीएसी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में एडीजी ने कहा कि प्रिय महोदय, कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुई पदोन्नत की निर्धारित वर्दी का रंगीन फोटोग्राफ नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है। जिसे आप के कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है। यह फोटो 8 इंच गुणे 10 इंच साइज का है और 14 इंच गुणे 18 इंच के माउंट पर चस्पा है। 

किसी को अगर मेरी फोटो खरीदनी हो तो नैनी फोटो सर्विस, हजरतगंज लखनऊ में मिल जायेगी। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं, लोग इस पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि भजनीराम मीणा कुछ अलग करना चाह रहे हैं। तो वहीं कई लोग उनके इस आदेश की आलोचना भी कर रहे हैं। भजनीराम मीणा ने साफ कहा कि यह आदेश कहीं से भी गलत नहीं है। यह पुरानी परंपरा रही है कि ऑफिस में सीनियर अफसरों की तस्वीर लगाई जाए।