CG एरियर्स बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने किया एरियर्स का ऐलान….कर्मचारियों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा…. एरियर्स का आदेश हुआ जारी… देखिये कब से कब तक का मिलेगा एरियर्स….देखिये आदेश……..




रायपुर 1 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने सातवां वेतनमान के एयरियर्स का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने की तरफ से सातवां वेतनमान के एरियर्स की चौथी किश्त जारी होगी। आपको बता दें कि सातवां वेतनमान का अब तक 3 किश्त एरियर्स जारी हो चुका था, जबकि आज चौथे किश्त के भुगतान का आदेश दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि माह अक्टूबर 2016 से माह दिसंबर 2016 तक के बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा। हालांकि पाचंवे और छठे एरियर्स के संदर्भ राज्य सरकार अलग से निर्देश जारी करेगी।