Old Pension Scheme: 1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों का नहीं कटेगा वेतन.... लागू होगी पुरानी पेंशन योजना.... सरकार ने जारी किया आदेश... हर महीने कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा वेतन.... देखें आदेश.....

Salary government employees not deducted April 1 old pension scheme implemented

Old Pension Scheme: 1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों का नहीं कटेगा वेतन.... लागू होगी पुरानी पेंशन योजना.... सरकार ने जारी किया आदेश... हर महीने कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा वेतन.... देखें आदेश.....

...

Old Pension Scheme: राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने प्रदेश में दिनांक 1-1-2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने के निर्णय के दृष्टिगत नवीन अंशदायी पेंशन हेतु वेतन से मासिक कटौती नहीं करने बाबत् आदेश जारी किया है। राज्य कर्मचारियों की नवीन अंशदायी पेंशन हेतु वेतन से होने वाली मासिक कटौती 1 अप्रैल, 2022 को भुगतान योग्य वेतन ( March paid April) से नहीं की जाएगी। ऐसे राज्य कर्मचारी जो दिनांक 1-1-2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त हुए है तथा जिन पर नवीन अंशदायी पेंशन (NPS) वर्तमान में लागू है, उनके नवीन अंशदायी पेंशन हेतु होने वाली 10 प्रतिशत मासिक कटौती समाप्त करते हुए ही दिनांक 1-4-2022 को वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जावे।

 

राजस्थान के 5.50 लाख सरकारी कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करके ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू करने की घोषणा के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अब 1 अप्रैल से कर्मचारियों के वेतन से कटौती खत्म करने की घोषणा की है। जनवरी 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों के मूल वेतन से हर माह होने वाली 10 प्रतिशत की कटौती को अगले महीने से खत्म कर दिया गया है। इससे पूर्व हुई कटौती को पेंशनर मेडिकल कॉलेज की राशि आरजीएचएस में समायोजित करने के बाद बचे हुए रुपए को रिटायरमेंट के वक्त ब्याज सहित देने की घोषणा की गई है। 

 

सीएम गहलोत ने कहा कि 1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा कटौती खत्म करने से हर कर्मचारी को प्रति माह 2000 से लेकर ₹10000 तक का बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। सीएम गहलोत ने बजट में 2004 और उसके बाद भर्ती कर्मचारियों पर लागू हुई पेंशन स्कीम खत्म कर इसी साल 1 अप्रैल से पूर्ण पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी। न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का वेतन काटा जाता था उतना ही रुपया सरकार मिलाती थी।

 

सीएम गहलोत ने बजट में 2004 और उसके बाद भर्ती कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर इसी साल से 1 अप्रैल से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी। न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारी के मूल वेतन से 10 फीसदी पैसा एनपीएस के लिए काटा जाता था, उतना ही पैसा सरकार मिलाती थी। 5.50 लाख कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम में थे। न्यू पेंशन स्कीम के 25 हजार करोड़ बैंक में जमा हैं। न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के वेतन से काटे गए एनपीएस अंशदान और सरकार के योगदान को मिलाकर करीब 25 हजार करोड़ रुपए ट्रस्टी बैंक में जमा हो चुका हैं।