CG- Food Inspector Exam Result: फूड इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी.... व्यापम ने नतीजे किए घोषित... टॉप टेन की लिस्ट में गजेंद्र, सौरभ, शिखा सहित इन्होंने मारी बाजी.... देखें जारी सूची और अपना रिजल्ट एक क्लिक में.....
Chhattisgarh FCFI-2022 Food Inspector Exam Result Recruitment Exam Final Answer Released




Chhattisgarh Food Inspector Exam Result, FCFI-2022
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FCFI)-2022 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, रायपुर (छ.ग.) से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा (FCFI)-2022 का आयोजन दिनांक 20 फरवरी 2022 को पूर्वान्ह 10:00 से 1:15 बजे तक किया गया था।(CG- Food Inspector Exam Result)
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 19-03-2022 को प्रदर्शित किया गया तथा दिनांक 23-03-2022 को सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। प्राप्त दावा / आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया । परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम टॉपटेन सहित दिनांक 08.04.2022 को घोषित किया गया।(CG- Food Inspector Exam Result)
अपना रिजल्ट देखने के लिए सीधे यहां करें क्लिक....