सीवरेज के चेम्बरों से हो रही दुर्घटनाओं से जान को खतरा

सीवरेज के चेम्बरों से हो रही दुर्घटनाओं से जान को खतरा

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के सिंधुनगर, वैभवनगर क्षेत्र सहित पूरे शहर में सीवरेज द्वारा गड्ढे खोदे जाने के बाद सही तरीके से भराव नही डालने से सड़क के ऊपर आते चेम्बरों से जान का ख़तरा बना हुआ है।समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि, सिंधुनगर पशु चिकित्सालय के पीछे सीवरेज का चेम्बर करीब पांच इंच ऊपर है, जिससे करीब 2 दर्जन लोग गिर चुके है। लखवानी ने बताया कि, बड़ला चौराए के मेन रोड़ का सीवरेज कार्य चलने से सिंधुनगर की गलियों से दौपहिया-चारपहिया वाहन गुजरने से लोग गंदगी से परेशान हो गये है ओर सीवरेज के गड्ढों में पानी की पाइप की टूट जाती है, अगर ध्यान नही दिया जाये तो जान जाने का पूरा अंदेशा रहता है।