आज भारत में हिंदू अपने ही हिंदू साधु संतों को कुछ अफवाहों के कारण मार पिट रहे हैं, जबकि यह भी दुश्मनों की एक चाल है, जरूर पढ़ें।

Today Hindus in India are beating their own Hindu

आज भारत में हिंदू अपने ही हिंदू साधु संतों को कुछ अफवाहों के कारण मार पिट रहे हैं, जबकि यह भी दुश्मनों की एक चाल है, जरूर पढ़ें।
आज भारत में हिंदू अपने ही हिंदू साधु संतों को कुछ अफवाहों के कारण मार पिट रहे हैं, जबकि यह भी दुश्मनों की एक चाल है, जरूर पढ़ें।

NBL, 09/10/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Raipur CG: Today Hindus in India are beating their own Hindu sages and saints due to some rumours, while this is also a trick of the enemies, must read.

आजकल देश में साधु संत, व कमजोर शरीर व कमजोर दिमाग वाले लोगों के साथ बड़ा ही अन्याय हो रहा है,पढ़े आगे विस्तार से... 

खासकर हिंदू धर्म के साधु संतों के साथ, और यह सब  हो रहा कुछ गलत अफवाहों के कारण, जो पूर्व में वेष बदल कर गलत किया है गैर हिंदुओं के द्वारा, और कुछ जगहो मे लोगों के द्वारा पकड़े भी गए गैर हिंदू साधु संतों को, जो संधिग्ध अवस्था मे पाया गया, और इस कारण से आज हिंदू साधु संतों को भी ये सब ताप झेलना पड़ रहा है, और यह भी गैर हिंदू धर्म के लोगों का एक चाल है, जो हिंदू लोग अपने ही हिंदू साधु संतों को मार पिट रहे है, अब यह मुद्दा राजनीतिक हो रहा हैं, और देश में हुए पूर्व घटना क्रम पर उन साधु संतों के उपर अत्याचार मर्डर केस को छिपाने व दबाने के लिए ये सब गहरी साजिश चल रहा है, देश के अंदर। 

कुछ ऐसे भी साधु संत है, देश के अंदर जो बिल्कुल भी पढ़े लिखे हुए नहीं है, जो मंत्र, तंत्र कुछ भी नहीं जानते, केवल साधु संतों के जैसा वेष धारण कर घूम फिर रहे हैं, देश के अलग अलग स्थानों पर यही लोग आज शिकार बन रहे हैं, जिस जगह भी इनके उपर शक हुआ, और इनको रोक दिया गया ये इधर आ करके और उस जगह के स्थानीय लोगों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर यह अनपढ़ साधु संत फँस जाते है, जैसे गायत्री मंत्र पूछना लोगों के द्वारा या अन्य हिंदू देवी देवताओं से सम्बन्धित मंत्र नाम जप का उच्चारण बोलने के लिए इन अनपढ़ साधु संतों के लिए भारी पढ़ रहे हैं, कुछ मालूम रहेगा तो ही यह लोग उस मंत्र का उत्तर दे पाएंगे ये लोग तो अनपढ़ साधु संत है। 

स्थानीय लोग कहते हैं ये हिंदू धर्म के आड़ लेकर ये गैर हिंदू लोग चोर बदमाश है, इन लोगों को दे मारो और यह अनपढ़ हिंदू साधु संत का हो जाता है, धुनाई जब पुलिस मौके पर आती है और जाँच करता है इनके पता ठिकाने का तब पता चला कि ये लोग तो हिंदू है, और ये लोग पर्यटक है, और इस क्षेत्र के पर्यटल स्थल जो सदियों पुराने शिव मंदिर है उनके दर्शन के लिए जा रहे थे, और पूजा आराधना कर वापस अन्य स्थानों के लिए जाते, लेकिन ये तो देश मे गर्माये अफवाहों के शिकार हो गए ये हिंदू धर्म के साधु संत। 

अब ये ज्ञान खुद लोगों के अंदर होनी चाहिए कि ये लोग चोर बदमाश है या नहीं है करके और ज्यादा संधिग्ध लगा तो स्थानीय पुलिस थाना को सूचित कर इनके उपर पूछताछ करवाए, बिना मतलब के इन लोगों को मारना व पिटना और अपने ही धर्म के लोगों के उपर अन्याय करना ये उचित नहीं है, और कानून को हाथ में लेने का अधिकार भी आप जन लोगों को नहीं है, इस प्रकार के सतर्कता आपको होनी चाहिए, लेकिन किसी अनपढ़ साधु संतों को बेवजह मारना पिटना ठीक नहीं है। और इस सोशल मिडिया के द्वारा फैलाये गए अफवाहों पर ज्यादा अमल ना करे बल्कि सतर्क रहें सावधान रहें और अपने को और अपनों को सुरक्षित रखे।