खत्री कॉलोनी में नवरात्रि की धूम, धूमधाम से खेले डांडिया




भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्रि की धूम पूरे भीलवाडा शहर में दिखने को मिल रही है, जगह-जगह कॉलोनियों, चौराहों पर माता के पांडाल सजे हए है, गरबा, डांडिया, फैंसी ड्रेस, विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित कई आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में खत्री कॉलोनी में रहने वाले निवासियों द्वारा पार्क में माता का पांडाल सजाया गया है। सभी कॉलोनीवासी मिलकर सुबह-शाम आरती करते है। गरबा, डांडिया सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी भाजपा नेता विनोद झुरानी ने दी।