नि:शुल्क बी.एम.डी. जांच एवं परामर्श शिविर शनिवार को




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के नेहरू रोड़ पर स्थित नित्यम आयुर्वेद भीलवाड़ा द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क बी.एम.डी जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी एवं पाश्चात्य जीवनशैली व दिनचर्या के कारण हड्डियों से संबंधित बीमारियों में वृद्धि हुई है, नित्यम आयुर्वेद के विशेषज्ञ डॉ. मदन लाल ने बताया कि महिलाओं में मासिक स्त्राव बंद होने के बाद हार्मोन में परिवर्तन होने व बढ़ती उम्र से हड्डियां खोखली हो जाती है एवं टूटने का खतरा बना रहता है। डॉ. मदन लाल के अनुसार समय पर उपचार लेकर ओस्टियोपेनिया एवं ओस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है, शिविर में परामर्श एवं जाँच हेतु पूर्व पंजीयन अनिवार्य है, शिविर में नि:शुल्क पंजीयन नित्यम आयुर्वेद, रामस्नेही हॉस्पिटल के सामने, नेहरू रोड, भीलवाड़ा पर या मो. नं. 8949839047 पर कराया जा सकता है, शिविर का समय 26 फरवरी, शनिवार प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा।