संसद में बिल पास: आधार से वोटर आईडी को भी करना होगा लिंक.... सांसद बोले, विपक्ष को फर्जी वोटरों की चिंता.... घर बैठे ऐसे करें लिंक... देखिए प्रक्रिया.....

संसद में बिल पास: आधार से वोटर आईडी को भी करना होगा लिंक.... सांसद बोले, विपक्ष को फर्जी वोटरों की चिंता.... घर बैठे ऐसे करें लिंक... देखिए प्रक्रिया.....

...

नई दिल्ली 20 दिसंबर 2021। चुनाव सुधार से संबंधित बिल यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है। इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है। पिछले हफ्ते बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इन बदलावों को मंजूरी दे दी थी। मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदात कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा मतदाता सूची को भी आधार से जोड़ने का प्रस्ताव है। हालांकि ये अभी सभी के लिए अनिवार्य नहीं है। 

ऐसे करें अप्लाई

1. वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा। 
2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वोटर कार्ड का नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। 
3. अब एक पेज ओपन होगा। यहां आपको अपना राज्य, जिला और पर्सनल जानकारी जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता या पति का नाम आदि दर्ज करना होगा। 
4. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। आपके द्वारा दर्ज का गई जानकारी सही रही, तो आपकी सारी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी।
5. अब आपको स्क्रीन की बाईं ओर फीड आधार कार्ड नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर, मतदाता पहचान संख्या आदि भरना होगा।
6. लास्ट में सभी जानकारियों को ठीक से पढ़ लें और सबमिट कर दें। 
7. इन सब प्रोसेस के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। 

फर्जीवाड़े को रोकने में मिलेगी मदद

दरअसल ऐसा देखा गया है कि एक व्यक्ति का नाम एक शहर की वोटर लिस्ट में होता है, लेकिन वो लंबे समय से दूसरे शहर में काम के कारण रह रहा होता है तो वह व्यक्ति उस शहर में वोटर आईडी कार्ड बनवा लेता है। ऐसे में उसके दोनों जगह वोटर लिस्ट में नाम हो जाते हैं, लेकिन अब आधार के जुड़ने से एक वोटर का नाम केवल एक ही जगह के वोटर लिस्ट में शामिल हो पाएगा। हालांकि आधार को वोटर से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। यानी आप अपनी मर्जी के अनुसार वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकते हैं।

संसद में बिल पास, आधार से जुडे़गा वोटर आई कार्ड- सांसद सुनील सोनी, फर्जी वोटर्स पर लगेगी लगाम, विपक्ष को फर्जी वोटरों की चिंता

रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने वाला ‘‘चुनाव अधिनियम संषोधन विधेयक बिल 2021 पारित किये जाने पर देष के यषस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक विधेयक के पारित होने से पूरे देष में फर्जी वोटर्स पर लगाम लगेगी, इसलिए विपक्षी पार्टियों ने इस बिल का विरोध शुरू कर दिया है। लेकिन यह बिल मील का पत्थर साबित होगा और देष के नागरिक अपनी सरकार बनायेंगे, फर्जी वोटर्स मतदान नहीं कर सकेंगे। 

सांसद श्री सोनी ने कहा कि मतदाता सूची से आधार को जोड़ने के निर्णय से कांग्रेस, टीएमसी, बसपा जैसी सभी विपक्षी पार्टियॉ तिलमिला गई हैं और उन्हें अपनी जमीन खिसकते नजर आ रही हैं। विदेषी मतदाता और घुसपैठिये बाहर हो जायेंगे, विपक्षी दलों को फर्जी वोटरों की चिंता है इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया है। 

उन्होंने कहा कि इसमें महत्वपूर्ण बात यह भी है कि युवा जब 18 वर्ष के होते हैं, तो उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए 01 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ता है और कई बार उन्हें वर्षभर इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, युवा 18 वर्ष होने पर सालभर कभी भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे। चुनाव अधिनियम संषोधन विधेयक बिल महत्वपूर्ण और अच्छे सुधारों के साथ पास किया गया है।