CG- रिश्ते का कत्ल: सगी बहन की हत्या... भाई, बहन और पिता पी रहे थे शराब.... भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट.... बहन ने कहा, पिता के जमीन का हिस्सा चाहिए… भाई ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार... सगी बहन की ले ली जान... फिर हुआ ये.....
Chhattisgarh sister murder Brother arrested Brother killed real sister knife arrested sent judicial custody fit rage demanding share father land




Chhattisgarh, sister murder, Brother arrested
जशपुर।️ अपने पिता के जमीन का हिस्सा मांगने पर आवेश में आकर सगी बहन की चाकू से मारकर हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।️ थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 49/22 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चिकनीपानी गांव का नरेन्द्र नाग, बहन अंजना नाग एवं पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो।
बोली की मैं उसका सेवा कर रही हूं। मुझे मेरे पिता के जमीन का हिस्सा चाहिये। यह कहने पर नरेन्द्र नाग तुरंत आवेश में आकर घर में रखे चाकू से अंजना नाग के बायें कंधा के पास प्राणघातक वार कर दिया। जिससे अंजना नाग बेहोश होकर जमीन में गिर गई। घायल अंजना नाग को ईलाज हेतु पत्थलगांव अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी नरेन्द्र नाग के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर आरोपी नरेन्द्र नाग को उसके निवास स्थल ग्राम लोदाम में जाकर घेराबंदी कर उसे अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया, एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्र नाग उम्र 29 वर्ष निवासी चिकनीपानी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।