CG जॉब अलर्ट: 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका.... प्राइवेट कंपनियां करेंगी भर्तियां.... प्लेसमेंट कैंप कल.... छोटे बिजनेस के लिए लोन भी.... देखिए डिटेल......




...
रायपुर 15 दिसम्बर 2021। निजी क्षेत्र द्वारा 45 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर के तत्वाधान में 16 दिसम्बर गुरूवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्थान पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र द्वारा 45 पदों पर भर्तियां की जानी है। ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता 10वी हों, प्लेसमेंट केम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। प्लेसमेंट केम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ ड्राइविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैक पासबुक, 10वी अंकसूची एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेंट हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को व्यावसाय हेतु ऋण मिलेगा
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग अंतर्गत बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित है। इसके लिए पात्र आवेदक ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय कलेक्टर परिसर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्या. रायपुर, कक्ष क्रमांक-34 से प्राप्त व जमा कर सकते है। वर्तमान में कोविड-19 के कारण विपरित परिस्थितियां निर्मित होने के फलस्वरूप छोटे-छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय/स्ट्रीट वेंडर स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधार किए जाने हेतु सहयोग किया जाना है।
आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे- ठेले, खोमचे, फेरी वाले, सड़क किराने सामान बेचने वाले, रिक्शा चालक, टेलर, छोटे होटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटर सायकल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने हेतु अंत्योदय/आदिवासी योजनान्तर्गत ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। इस योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। ऋण राशि की अधिकतम सीमा बंधनकारी नही है।
इसके लिए आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो (सरपंच/पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र), आवेदक जिले का मूल निवासी हो (सरपंच/पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र), आवेदक का वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 51 हजार 500 रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार 500 रूपये से अधिक न हो (पटवारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र), आवेदक का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो, आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि संलग्न करना होगा, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा (पढ़े लिखे होने की स्थिति में) और इस आशय का शपथ पत्र देना होगा, कि पूर्व में शासन की किसी भी योजनांतर्गत ऋण एवं अनुदान का लाभ न लिया हो, नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र देना होगा।