कप्तान पर बड़े आरोप: 10 साल तक महिला का यौन शोषण करता रहा पाकिस्तानी कप्तान.... चचेरी बहन से शादी करने वाले कप्तान पर लगा आरोप.... कुरान पर हाथ रखकर बोली 'गर्लफ्रेंड'.... देखें VIDEO......




डेस्क। एक तरफ पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में पहली बार भारत को बड़ी ही करारी शिकस्त दी है। वहीँ दूसरी तरफ भारत की हार से ज्यादा पाकिस्तान की जीत के चर्चे इस समय सभी तरफ सुर्खियों में है। बाबर जितने अपने खेल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय रहते हैं। बता दें कि बाबर आजम के खिलाफ उनकी एक पुरानी गर्लफ्रेंड ने कई आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए। बाबर आजम की पुरानी गर्लफ्रेंड हमीजा मुख्तार ने बताया कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगभग 10 साल तक उनके साथ यौन शोषण किया। हमीजा ने बताया कि बाबर 10 साल तक उनसे शादी का वादा करके यौन शोषण करते रहे और बाद में मुकर भी गए। इसके अलावा भी हमीजा ने बाबर को लेकर कई बड़े आरोप लगाए।
इसके अलावा बाबर की गर्लफ्रेंड ने आगे बचाया कि वो उनके बच्चे की मां भी बनने वाली थीं लेकिन उन्हें बाद में अपना बच्चा गिरवाना पड़ा। उन्होंने कहा, 'मेरे हाथ में कुरान पाक है और मैं इसपर हाथ रखकर ये बात कहती हूं कि मैंने जो भी कुछ बाबर आजम को लेकर कहा वो बिल्कुल सच है। मैं यहां पर झूठ बोलकर बच जाऊंगी लेकिन अल्लाह पाक के यहां मैं कभी नहीं बच पाउंगी।' हमीजा ने बाबर आजम के खिलाफ अब पाकिस्तानी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ यौन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। बात दें कि उन्होंने पिछले दिनों यह भी दावा किया था कि बाबर के परिवार ने इस पुरे मामले को निपटाने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये देने का ऑफर भी दिया था।