CG गलत इंग्लिश पढ़ाने वाले शिक्षक सस्पेंड: नयाभारत की खबर का बड़ा असर.... वाह गुरुजी वाह.... मदर की स्पेलिंग modhar, ब्रदर की Bradhar, जनवरी की स्पेलिंग JANVARI.... DEO ने बेहद सख्त आदेश जारी कर किया निलंबित.... पढ़िए आदेश.... देखें VIDEO......

CG गलत इंग्लिश पढ़ाने वाले शिक्षक सस्पेंड: नयाभारत की खबर का बड़ा असर.... वाह गुरुजी वाह.... मदर की स्पेलिंग modhar, ब्रदर की Bradhar, जनवरी की स्पेलिंग JANVARI.... DEO ने बेहद सख्त आदेश जारी कर किया निलंबित.... पढ़िए आदेश.... देखें VIDEO......

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला शिक्षा अधिकारी ने दयानंद सारथी, सहायक शिक्षक (एल.बी.), शासकीय प्राथमिक शाला बचवारीपारा, विकासखण्ड-बलरामपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इंग्लिश में ठीक से वर्ड नहीं लिख पाये शिक्षक पर गाज गिरी है। सहायक शिक्षक दयानंद सारथी का स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते वीडियो वायरल हुआ था। बच्चो को अंग्रेजी में  मदर , फादर , और ब्रदर की स्पेलिंग याद करा रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है की गुरूजी को खुद ही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है। दयानंद सारथी का स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते वीडियो वायरल हुआ था। 

वायरल वीडियो में सहायक शिक्षक जनवरी की स्पेलिंग “JANVRI” और फरवरी की स्पेलिंग “FARVARI” लिखते ब्लैक बोर्ड में नज़र आ रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो अधिकारियों तक भी पहुंचा, जिसके बाद बलरामपुर-रामानुजगंज DEO ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है। सहायक शिक्षक दयानंद सारथी की योग्यता हायर सेकेण्डरी है। वहीं सस्पेंड किए गए आर्डर में लिखा है कि आपकी लेखन शैली व अध्यापन से स्पष्ट है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा का जरा भी ज्ञान नहीं है।

 


आदेश में कहा गया है कि सोशल प्रिंट मीडिया में चलित खबर अनुसार दयानन्द सारथी, सहायक शिक्षक (एल.बी.). शासकीय प्राथमिक शाला बचवारीपारा, विकासखण्ड-बलरामपुर द्वारा शाला में अध्ययनरत छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गलत स्पेलिंग ब्लेक बोर्ड पर लिखकर पढ़ाते हुए दिखाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। शाला शिक्षक दयानन्द सारथी, सहायक शिक्षक (एल.बी.). शासकीय प्राथमिक शाला बचवारीपारा, विकासखण्ड- बलरामपुर के द्वारा अध्यापन एवं लेखन शैली से स्पष्ट है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा का तनिक भी ज्ञान नहीं है।

सारथी द्वारा अपने पदीय दायित्व निर्वहन में घोर लापरवाही बरती गयी है, जिसके कारण उपरोक्त घटना प्रकाश में आयी है, उनके विरूद्ध जारी कारण बताओ सूचना पत्र अनुसार वे छ0ग0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के उल्लंघन में प्रथम दृष्टया दोषी है। अतः दयानंद सारथी, सहायक शिक्षक (एल.बी.), शासकीय प्राथमिक शाला बचवारीपारा, विकासखण्ड-बलरामपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सारथी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर निर्धारित किया जाता है। सारथी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

 

क्या था मामला 

 

बच्चों का भविष्य निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही जब बच्चो को गलत शिक्षा देने में लगे हो। तो जरा सोचिए ये मासूम नौनिहाल अपना भविष्य कैसे गढ़ेंगे और कैसे आगे बढेंगे। बच्चों को शिक्षक पढाने मे जूटे अनोखी इंग्लिश। तस्वीरों मे जरा  ध्यान से देखीये ये बलरामपुर जीले के प्राईमरी स्कूल बचवारी पारा के गुरूजी हैं और गुरू जी बच्चो को अंग्रेजी में  मदर , फादर , और ब्रदर की स्पेलिंग याद करा रहे हैं।

लेकिन हैरानी की बात ये है की गुरूजी को खुद ही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है। अब जरा यहां भी देखीये वही गुरूजी कीस तरह से   बच्चो को बाडी पार्टस का नाम रटवा रहे है। लेकिन स्पेलिंग यहां भी गलत थी। इतना ही नही इसी क्रम मे गुरूजी ने बच्चो को महीनो और जानवरो के नाम भी याद करा दिए। लेकिन अफसोस स्पेलिंग यहा भी गलत थी और बच्चे शिक्षक पर भरोसा कर कीस तरह गलत स्पेलिंग याद करने को मजबूर है। कोविड के संक्रमण काल मे सबसे ज्यादा बच्चों की पढाई प्रभावित हुयी है और जब दो साल बाद पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेंजना शुरू कीया तो शिक्षक बच्चो के भविष्य के सांथ खिलवाड़ करने मे कोई कसर नहीं छोंड़ रहे। मामले मे शिक्षामंत्री का साफ तौर पर कहना था की कोरोना काल मे शिक्षकों पर जंग लग गया है जिसे वो हटायेंगे।