Skoda Slavia 1.5 TSI Launch: देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान.... 1.5 TSI इंजन के साथ नई स्कोडा स्लाविया भारत में लॉन्च.... ज्यादा पॉवर के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स.... देखें.....
Skoda Slavia litre TSI Launched In India Prices Begin At Skoda Slavia compact sedan




...
Skoda Slavia 1.5 TSI Launch: स्कोडा इंडिया ने भारत में स्लाविया के 1.5 लीटर मॉडल को लॉन्च कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद स्कोडा इंडिया ने नई स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआई इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। स्कोडा स्लाविया दो इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। जहां 1.0 TSI इंजन वेरिएंट को पिछले महीने 28 फरवरी को लॉन्च किया गया था। चेक कार निर्माता स्कोडा ने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान कार स्कोडा स्लाविया को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है।
लेकिन यदि आप ज्यादा किफायती 1.0-लीटर इंजन के बजाय ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टीएसआई इंजन चाहते हैं, तो कंपनी ने उसे लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Skoda Slavia 1.5-लीटर टीएसआई इंजन वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये तय की है। स्लाविया 1.5 टीएसआई दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जबकि इन दोनों के बीच, मैनुअल यूनिट जाहिर तौर पर ज्यादा किफायती है। हालांकि काफी प्रशंसा बटोर चुकी डीएसजी यूनिट की एक्स-शोरूम कीमत 17.79 लाख रुपये रखी गई है। अपने सेगमेंट में होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसे अपनी सीधी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में स्लाविया 1.5 टीएसआई की कीमत निश्चित रूप से ज्यादा है।
लेकिन यह उस साख के कारण भी ज्यादा रखी गई है जिसका स्लाविया दावा करती है। इन सभी कारों की तुलना में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली यह सबसे तेज सेडान है। इसमें तुलनात्मक रूप से ज्यादा पावर और टॉर्क मिलता है। स्पेस, कंफर्ट और फीचर्स की बात करें तो यह स्लाविया के दोनों इंजन ऑप्शन में एक जैसे हैं। और यह अपने प्रतिद्वंद्वियों की पेशकश की तुलना में ज्यादातर बेहतर हैं। ज्यादा पावरफुल स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 150 hp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इसे इस समय देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान बनाता है।