Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल की मौत.... यूनिवर्सिटी पर बमबारी.... रूस के मारे गए 498 सैनिक....

Russia-Ukraine War Day 8 Live Updates Top Russian major general killed in Ukraine death toll increasing

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल की मौत.... यूनिवर्सिटी पर बमबारी.... रूस के मारे गए 498 सैनिक....

...

Russia-Ukraine War Day 8: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल की मौत हो गई. सुमी की यूनिवर्सिटी पर बमबारी हुई है. रूस ने माना कि युद्ध में उसके 498 सैनिक मारे गए. रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी होनी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन रूसी मेजर जनरल की यूक्रेन में मौत हो गई. 

न्यूज एजेंसी का दावा है कि यूक्रेन में रूस के मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत हो गई है. वहीं, यूक्रेन की ओर से रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा भी किया गया है. दावा किया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42  MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है. साथ ही दावा किया गया है कि अब तक 9000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं. जंग के बीच यूक्रेन में एक रूसी को पकड़ा गया है. 

रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग को खत्म करने के लिए मास्को बातचीत करने के लिए तैयार है. लवरोव ने ये भी कहा है कि रूस यूक्रेन के मिलिट्री इन्फ्रास्टक्चर को निशाना बनाना बंद नहीं करेगा. बता दें कि रूस के समय के अनुसार आज शाम साढ़े तीन बजे दूसरे दौर की बातचीत बेलारूस में होनी है. जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यूक्रेन संकट को खत्म कर लिया जाएगा. वह बोले कि यूक्रेन वॉशिंगटन (अमेरिका) से ऑर्डर लेता है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच आज ही दोबारा बातचीत होगी.