बॉडी बिल्डर पीयूष ने स्वर्ण पदक जीत कर वस्त्रनगरी का किया नाम रोशन




भीलवाड़ा। जोधपुर राजस्थान में आयोजित 50 वी मिस्टर राजस्थान 2022 सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग और मेन फिजिक्स प्रतियोगीता का आयोजन किया गया, जिसमे भीलवाड़ा के बॉडी बिल्डर पीयूष पुरोहित पुत्र भैरू लाल पुरोहित ने साठ किलोग्राम (60) सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर भीलवाड़ा व अपने परिवार का नाम रोशन किया। पीयूष ने मीडिया को बताया कि, इसके बाद उसका सपना नेशनल लेवल स्वर्ण पदक लाने का है। पीयूष ने बताया कि, उसने बहुत मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया हैं और इसमें मुझे मेरे कोच मिस्टर जावेद रंगरेज व मेरे जिम संचालक
अंश बछापरिया, मेरे पूरे परिवार व मित्रगण ने सहयोग किया।