CG शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में मतदान के रूप में मानव श्रृंखला बनाया गया...

CG शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में मतदान के रूप में मानव श्रृंखला बनाया गया...
CG शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में मतदान के रूप में मानव श्रृंखला बनाया गया...

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में मतदान के रूप में मानव श्रृंखला बनाया गया


    फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम हरवेल स्थित  आज दिनांक 17/08/2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल स्कूल मैदान में विधार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं द्वारा मत चिन्ह और मतदान के रूप मानव श्रृंखला बनाया गया।

साथ में मतदाता मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया जिसमें संस्था के प्राचार्य जी.आर.मरकाम, गुलशन कुमार मरकाम , गजेंद्र गंगबैर , रामसाय नाग देववती नेताम भागवती भेड़िया ,  राजकुमार बोध,अशुलाल मंडावी, चंदुलाल मरकाम, एवं बड़ी संख्या में विधार्थी मौजुद रहे।