बेमेतरा जिले से बड़ी खबर:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह IAS के ट्रांसफर पर रोक ...निर्वाचन आयोग ने लिया पूरे मामले पर संज्ञान...आदेश की कॉपी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:रायपुर :निर्वाचन आयोग ने IAS सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दिया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वर्तमान में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रोसेस में है। इस अवधि में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिस वजह से छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने IAS सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दिया है।
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है। आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा, 14 अगस्त 2023 को ERO IAS सुरुचि सिंह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69- बेमेतरा को स्थानांतरित किया गया था। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने कहा की इसे तत्काल स्थगित किया जाए एवं तद्संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से पुर्वानुमति प्राप्त करने के पश्चात ही आगामी कार्यवाही की जाए
गौरतलब हो कि बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के कार्य से आम जनता बहुत ज्यादा खुश थे क्योंकि उनके कार्य शैली बहुत ही अच्छे सराहनीय था आम जनता से डायरेक्ट मिलना कोई भी काम लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे तो तत्काल उनका काम होता है जिससे जनता बहुत ज्यादा खुश थे डायवर्सन का मामला भी आसानी से होता है