Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल में बारिश के कहर से 71 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, भूपेश बघेल ने किया हिमाचल CM को फोन, बोले- आपदा के इस वक्त आपके साथ खड़े......

Himachal Pradesh Disaster Bhupesh Baghel called Sukhwinder Singh Sukhu

Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल में बारिश के कहर से 71 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, भूपेश बघेल ने किया हिमाचल CM को फोन, बोले- आपदा के इस वक्त आपके साथ खड़े......
Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल में बारिश के कहर से 71 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, भूपेश बघेल ने किया हिमाचल CM को फोन, बोले- आपदा के इस वक्त आपके साथ खड़े......

Himachal Pradesh Disaster

नयाभारत डेस्क. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से पिछले तीन दिनों में 71 लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर इस कदर बरपा है कि पर्यटन के लिए मशहूर इस राज्य की तस्वीर बदल गई है. अनेकों जगह भूस्खलन से दर्जनों मकान तबाह हो गए. उफनाई नदियों ने घरों-कार्यालयों के साथ ही सड़कों और अन्य प्रतिष्ठानों को भी तबाह कर दिया. भारी बारिश और जगह-जगह पर भूस्खलन के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहें. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर एक दिन और बंद रहेंगे. 

मंडी जिले में 17 अगस्त को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं. यह फैसला जिले में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने के चलते लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि 17 अगस्त को जिले के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्‌ठी रहेगी. शिमला में भी 17 अगस्त को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

आपदा के इस वक्त आपके साथ खड़े, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को फोन कर हालात पर की चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर वहां की त्रासदी के संबंध में किये जा रहे राहत कार्यों के लिए एकजुटता दिखाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन वक्त से गुजर रहा है. इस त्रासदी में सभी देशवासी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं. हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने फोन पर सुखविंदर सिंह सुक्खू से वर्तमान हालात की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं. आपदा बहुत बड़े स्तर की है और देशवासियों की सामूहिक एकजुटता से इस आपदा से निपटेंगे. इससे बाहर आने और सामान्य स्थिति बहाली के लिए आपके द्वारा किये जा रहे हर आवश्यक प्रयास में हम आपके साथ खड़े हैं.

राज्य को इस साल मानसून सीजन में अबतक 7,5000 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बारिश में बह गए बुनियादी ढांचे को फिर से विकसित करने में कम से कम एक साल लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे सामने पहाड़ जैसी चुनौती है.' शिमला में मंगलवार को फिर भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. शिमला के कृष्णा नगर इलाके में भूस्खलन हुआ और पांच से सात घर ढह गए. हिमाचल में अगस्त तक सीजन के औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.