CG- बंधक बनाकर डकैती BREAKING: हथियार लेकर आये आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया... नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार... हाथ बांधे फिर पत्नी से कहा, 'दीदी मार देंगे, रुपए-जेवर दे दो'... 15 मिनट में 12 लाख की डकैती.....

Chhattisgarh Hostage robbery Half dozen miscreants weapons family cash gold silver

CG- बंधक बनाकर डकैती BREAKING: हथियार लेकर आये आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया... नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार... हाथ बांधे फिर पत्नी से कहा, 'दीदी मार देंगे, रुपए-जेवर दे दो'... 15 मिनट में 12 लाख की डकैती.....
CG- बंधक बनाकर डकैती BREAKING: हथियार लेकर आये आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया... नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार... हाथ बांधे फिर पत्नी से कहा, 'दीदी मार देंगे, रुपए-जेवर दे दो'... 15 मिनट में 12 लाख की डकैती.....

Hostage robbery in Chhattisgarh

 

Raipur news: करीब 12 लाख की डकैती की खबर है। 6 नकाबपोश रात के 3 बजे एक कारोबारी दिनेश साहू के मकान में घुसे। जब वारदात हुई तो घर पर उनकी पत्नी मधु जो कि पेशे से टीचर हैं मौजूद थीं। डकैतों ने इन दोनों के हाथ बांधे। सिर्फ 15 मिनट में 1 लाख कैश सोने-चांदी के जेवर और स्कूटी कुल करीब 12 लाख का माल लेकर भाग गए। डकैती की यह वारदात राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके की पॉश कॉलोनी सांई वाटिका में हुई। जब डकैत घर में थे तो घबराकर पति-पत्नी ने शोर नहीं मचाया। (Chhattisgarh Hostage robbery)

 

ऊपर की मंजिल में सो रहे 20 साल के बेटे वेदश को भी कुछ पता नहीं चला और नीचे डकैत अपना काम करके भाग गए। इस वारदात के बाद से परिवार डरा हुआ है। दिनेश पेशे से सरकारी सप्लायर हैं। मेडिकल उपकण का कारोबार करते हैं। मामले की जांच एंटी क्राइम एंड साइबर ब्रांच की टीम भी कर रही है। दिनेश ने बताया की मैं हॉल में ही नीचे सो रहा था। बेटा ऊपर के कमरे चला गया। पत्नी अपने बेडरूम में थी। हम अक्सर बस दरवाजे को चौखट से सटाकर सोते हैं। (Chhattisgarh Hostage robbery)

 

दिनेश ने बताया की सिटकनी नहीं लगी थी, शायद इसी का फायदा उठाकर वो लोग अंदर आ गए। सामने बनियान-हाॅफ पैंट पहने 6 लोग थे मुंह पर गमछा बांध रखा था। उनके हाथ में कुछ धारदार हथियार भी थे। वो मजदूर टाइप दिख रहे थे, जैसे कहीं लेबर वगैरह काम करते हों वैसे। मुझसे बोले- हल्ला नहीं करना नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे, मार डालेंगे। मुझे पत्नी के कमरे में ले गए हम दोनों के हाथ पैर बांध दिए। मेरे हाथों में अंगूठियां थीं सब छीन ली। (Chhattisgarh Hostage robbery)

 

दिनेश ने आगे कहा की वो लोग एक दूसरे को सामान जल्दी डालो... शोर मचाया तो मार देंगे बस यही कह रहे थे। हमने बिल्कुल भी विरोध नहीं किया। पत्नी के बेडरूम में उन्होंने सारा सामान बिखेर दिया। पत्नी से डकैतों ने कहा दीदी, रुपए जेवर कहां हैं दे दो, तब तक वो आलमारी खोल चुके थे सब कैश, जेवर सामने ही था उसे वो अपने पास रखने लगे। दीवार पर गाड़ियों की चाबी थी वो सब ले गए। करीब 15 मिनट के भीतर ये सब कुछ हुआ। (Chhattisgarh Hostage robbery Half dozen miscreants weapons family cash gold silver )