Ram Navami 2022: छत्तीसगढ़ में रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को शिवरीनारायण स्थित माता शबरी प्रांगण में माथा टेका.
On the auspicious occasion of Ram Navami in Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel..




NBL, 10/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Ram Navami 2022: On the auspicious occasion of Ram Navami in Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel on Sunday bowed his head in the Mata Shabri courtyard located in Shivrinarayan.
रायपुर: Ram Navami 2022:छत्तीसगढ़ में रामनवमी के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिवरीनारायण स्थित माता शबरी आंगन में मत्था टेका, पढ़े विस्तार से..।
इस दौरान बघेल ने वहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही वहां चल रही राज्यस्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में विजेता मंडलियों को पुरस्कृत भी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रामनवमी के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री राम पंचायन मंदिर में भी पूजा अर्चना की, यहा भगवान राम, माता सीता और अपने तीनो भाइयों के साथ विराजे हैं।
इसके बाद बघेल माता कौशल्या का आशीर्वाद लेने चंदखुरी पहुंचे। इसके बाद बघेल जांजगीर के लिए रवाना हुए। वहां कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले लक्ष्मणेश्वर मंदिर के पूजा-अर्जना कर माता शबरी के दर्शन किए।
जांजगीर-चांपा जिला स्थित शिवरीनारायण को सरकार ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत करीब छह करोड़ की लागत से विकसित किया है। वहां शिवरीनारायण के मंदिर परिसर का उन्न्यन, सुंदरीकरण, दीप स्तंभ, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, पर्यटक सूचना केंद्र, मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार, नदी घाट का विकास, घाट में प्रभु राम-लक्ष्मण और शबरी माता की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। घाट में व्यू पाइंट कियोस्क, लैंड स्केपिंग, बाउंड्रीवाल, माड्यूलर शाप, विशाल पार्किंग एरिया और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शामिल है।
प्रथम आने वाली मंडली को पांच लाख का पुरस्कार..
तीन दिन पहले शुरू हुई राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का रविवार को समापन होगा। इसमें में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मानस मंडलियों को पांच लाख, द्वितीय स्थान के लिए तीन और तृतीय स्थान के लिए दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान करेंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 25 जिलों की चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार ने हिस्सा लिए हैं।
अनूप जलोटा और दिलीप षडंगी की होगी प्रस्तुति..
वहां रविवार को तीन बजे से जसगीत सम्राट दिलिप षडंगी की प्रस्तुत शुरू हुई। शाम छह बजे राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में विजेता मंडली की प्रस्तुति होगी। शाम 6.30 से 7.30 बजे तक बाबा घाट में महा आरती का आयोजन होगा। शाम 7.30 बजे दीक्षांत समूह खैरागढ़ द्वारा राम-शबरी प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका और रात्रि आठ बजे भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी।