पीएल पुनिया की बंद कमरे में चर्चा खत्म:विधानसभा में दिन भर हंगामा हुआ, बैठकों का दौर चला, देर शाम प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा - मामला खत्म…लेकिन FIR पर पुनिया ने कही यें बड़ी बात..पढ़िये…..

पीएल पुनिया की बंद कमरे में चर्चा खत्म:विधानसभा में दिन भर हंगामा हुआ, बैठकों का दौर चला, देर शाम प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा - मामला खत्म…लेकिन FIR पर पुनिया ने कही यें बड़ी बात..पढ़िये…..

डेस्क :- कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों के बाद आज दिन भर विधानसभा में हंगामा हुआ। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिल्ली लौटने की जगह वापस विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सभी के साथ कई घंटे चर्चा की और देर शाम कहा - यह मामला समाप्त हो चुका है।

FIR का क्या होगा :-संगठन प्रभारी पुनिया ने कहा - यह मामला मेरा नहीं है..ना मैंने कोई आरोप लगाया है.. इसमें मैं कुछ नहीं कहूँगा”
संगठन प्रभारी पुनिया यह कहते हुए तेज़ी से निकल गए। लेकिन सवाल कई अधूरे छोड़ गए जो कि ज़ाहिर है जरुरी था।

रविवार शाम बृहस्पत सिंह ने प्रेस से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर हमला कराने का आरोप लगाया था। सोमवार सुबह विधानसभा में विपक्ष ने इस बहाने सरकार को नाकाम बताने की कोशिश की। सरकार अंदर-बाहर से घिरती नजर आई तो डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हुई। पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 4.20 की नियमित उड़ान से दिल्ली जाने वाले थे। 

हाईकमान के निर्देश पर वे एयरपोर्ट की बजाय विधानसभा पहुंच गए। वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में उनकी टीएस सिंहदेव, बृहस्पत सिंह और सरगुजा के ही एक और विधायक चिंतामणि महाराज के साथ बहुत देर तक चर्चा चली। बाद में इस बैठक में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा को भी बुला लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री और विधायकों से चर्चा के बाद पुनिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अकेले में बैठक की। देर शाम जब पीएल पुनिया विधानसभा से बाहर आए तो टीएस सिंहदेव भी उनके साथ थे। पुनिया ने विवाद पर अधिक कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा - वह मसला अब समाप्त हो चुका है।

गृहमंत्री बोले, किसी विधायक पर हमला नहीं हुआ

इधर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है, प्रदेश में किसी विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ है। थाने में हुई एफआईआर के मुताबिक उनके सुरक्षागार्ड के वाहन पर पत्थर जरूर मारा गया है। उन्होंने कहा, इस मामले की जांच कराई जाएगी चाहे वह कोई भी हो।