'किंग ऑफ कॉमेडी' की मौत: मशहूर हास्य अभिनेता का निधन.... 66 साल की उम्र में जर्मनी में ली आखिरी सांस.... कैंसर से हार गए जंग.... कपिल शर्मा ने लिखा- अलविदा लेजेंड......




डेस्क। पाकिस्तान के मशहूर हास्य कलाकार उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। शरीफ जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां से उन्हें एक एयर एंबुलेंस के जरिए हृदय संबंधी ऑपरेशन के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा था। मशहूर हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन हस्ती उमर शरीफ पिछले करीब एक साल से गंभीर रूप से बीमार थे। इस महीने की शुरुआत में शरीफ के परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय से उपचार के वास्ते अमेरिका जाने के लिए मदद मांगी थी।
शरीफ कराची में जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे वहां से उन्हें एयर एंबुलेंस में भेजने में एक या दो दिन का विलंब हुआ क्योंकि वहां के चिकित्सक उन्हें इतनी लंबी यात्रा की अनुमति देने को लेकर असमंजस में थे। शरीफ ने तीन शादियां की थीं और अंतिम समय में एयर एंबुलेंस में उनकी तीसरी पत्नी जरीन उनके साथ थीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई हस्तियों ने शरीफ के निधन पर शोक जताया। शरीफ 1980 और 1990 के दशक में ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी मशहूर हुए। एक भारतीय कॉमेडी शो में उमर शरीफ नजर आ चुके थे।
उन्होंने पुरस्कार समारोह, लाइव शो में भाग लेने के लिए कई बार भारत की यात्रा की। उमर शरीफ भारत के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ शामिल हो चुके थे। 14 साल की उम्र से कॉमेडी कर रहे उमर शरीफ साल 1989 के कॉमेडी स्टेज प्ले 'बकरा- किश्तों में' और 'बुड्ढा घर पर है' में नजर आए थे, जिन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा उमर शरीफ का 'द शरीफ शो' भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें वे सेलेब्स का इंटरव्यू लिया करते थे। भारतीय कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने भी उम्र शरीफ को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा- "अलविदा। आपकी आत्मा को शांति मिले।"