7th pay commission: DA Hike का आदेश जारी.... अधिकारियों-कर्मचारियों की बल्ले बल्ले.... सरकार ने 11 प्रतिशत बढ़ाया अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता.... अप्रैल से मिलेगा लाभ.... देखें आदेश.....
Dearness Allowance Lates Updates DA Hike 7th pay commission increased 11 percent




.
Dearness Allowance Lates Updates, DA Hike, 7th pay commission: मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग ने शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में मार्च 2022 से वृद्धि के विषय में आदेश जारी किया है। वृद्धि के उपरांत महगाई भत्ते की दर 01 मार्च, 2022 से ( भुगतान माह अप्रैल,2022) कुल 31% हो जायेगी। शिवराज सरकार ने छह लाख 67 हजार नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अप्रैल में मिलने वाले मार्च के वेतन से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी कर्मचारियों को बीस प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।(7th pay commission)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरह 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। बजट में भी इसके लिए प्रविधान किया गया है। वित्त विभाग के उप सचिव पीके श्रीवास्तव ने सभी विभाग, विभागाध्यक्ष और कलेक्टरों को जारी आदेश में बताया है कि एक मार्च 2022 से महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके अनुसार ही वेतन संबंधी बिल प्रस्तुत किए जाएं। (7th pay commission)
मंहगाई भत्ते में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूपये में पूर्णांकित किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा।(7th pay commission)
मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा।
यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इन आदेशों के अन्तर्गत देय मंहगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक न हो।(7th pay commission)
सातवें वेतनमान में देय मंहगाई भत्ता की दर दिनांक 01-03-2022 से ( भुगतान माह अप्रैल, 2022) महगाई भत्ते की वृद्धि का प्रतिशत 11% रहेगा।