CG- टीचर अरेस्ट: स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़.... पॉक्सो, एक्ट्रोसिटी व छेड़छाड़ का मामला हुआ दर्ज.... छात्राओं से अश्लीलता करने वाला शिक्षक गिरफ्तार.... शिक्षक के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....

chhattisgarh crime news Teacher arrested obscenity girl students poxo actrosity molestation

CG- टीचर अरेस्ट: स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़.... पॉक्सो, एक्ट्रोसिटी व छेड़छाड़ का मामला हुआ दर्ज.... छात्राओं से अश्लीलता करने वाला शिक्षक गिरफ्तार.... शिक्षक के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....
CG- टीचर अरेस्ट: स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़.... पॉक्सो, एक्ट्रोसिटी व छेड़छाड़ का मामला हुआ दर्ज.... छात्राओं से अश्लीलता करने वाला शिक्षक गिरफ्तार.... शिक्षक के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....

chhattisgarh crime news, Teacher arrested 

 

Janjgir Champa News: स्कूल में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पॉक्सो, एक्ट्रोसिटी व छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। मामला जिला जांजगीर चाम्पा के थाना हसौद का है। प्रार्थी प्रधान पाठक द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विद्यालय में राघवेन्द्र कुमार तिवारी सहायक शिक्षक (एल.बी) के पद पर पदस्थ है। (chhattisgarh crime news, Teacher arrested)

 

स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने पर उनके द्वारा बार-बार विरोध करने के बावजूद अपने हरकतो से बाज न आने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 67 / 22 धारा 354 भादवि, 08, 09, 10, 11, 12 पोक्सो एक्ट, 3 (2) (VA ) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा अभिषेक पल्लव (भा.पु. से) द्वारा अपराध में तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए।(chhattisgarh crime news, Teacher arrested)

 

अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रा.पु. से) से सम्पर्क कर आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर एवं एसडीओपी चाम्पा / अति. पुलिस अधीक्षक पदमश्री तवर एवं एसडीओपी डभरा / चन्द्रपुर बी.एस. खुण्टिया के कुशल दिशा निर्देशन पर आरोपी राघवेन्द्र कुमार तिवारी पिता रामधन तिवारी उम्र 53 साल साकिन घिवरा थाना बिर्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।(chhattisgarh crime news, Teacher arrested)