CG बड़ा हादसा: बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक.... स्कूल का शेड गिरा.... लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा.... 15 घायल.... 4 की हालत गंभीर.....

CG बड़ा हादसा: बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक.... स्कूल का शेड गिरा.... लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा.... 15 घायल.... 4 की हालत गंभीर.....

रायपुर 19 सितंबर 2021। रायपुर जिले के आरंग के भलेरा गांव में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का टिन शेड गिर गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक धनेंद्र साहू बाल- बाल बच गए। घटना के वक्त कार्यक्रम चल रहा था। जिसके मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू थे। शेड गिर जाने से 15 लोग घायल हो गए। 

 

 

घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को उपचार के लिए रायपुर लाया गया है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने विधायक धनेंद्र साहू के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आरंग विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम भलेरा में स्कूल के प्रार्थना शेड गिरने की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। 

 

 

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने बताया कि लोकार्पण के दौरान स्कूल का प्रार्थना शेड गिर जाने से दर्जनों ग्रामीण हताहत हुए है। उन्होंने सभी घायलों का समुचित उपचार करने तथा उन्हें मुआवजा के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने की मांग की है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें आरंग के समीप ग्राम भलेरा में शेड गिर जाने से हादसा हुआ है।