भगवान शिव का किया तिरंगा श्रृंगार




भीलवाड़ा। शहर के सांगानेर क्षेत्र में स्थित खाँखरा वाले देवता सेवा समिति मंशापूर्ण महादेव का रुद्रा अभिषेक नमक-चमक अभिषेक किया गया। भगवान शिव का तिरंगा स्वरूप श्रृंगार किया गया, पुजारी श्याम लाल साहू, पंडित नरहरी वशिष्ठ, मनोज सोनी, सतीश सोनी, सुमित मेलवानी, हरि साहू, ओम साहू सभी भक्तो का विशेष सहयोग रहा।