राजपथ से LIVE: राजपथ पर 'सशक्त भारत' की झांकी.... राष्ट्रपति-PM की मौजूदगी में शौर्य का प्रदर्शन.... कुछ ही देर में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी.... देखें LIVE VIDEO......

राजपथ से LIVE: राजपथ पर 'सशक्त भारत' की झांकी.... राष्ट्रपति-PM की मौजूदगी में शौर्य का प्रदर्शन.... कुछ ही देर में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी.... देखें LIVE VIDEO......

...

नई दिल्ली। देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राजपथ पर परेड शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड की टोपी पहन रखी है. इस पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है. यह उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है. पीएम मोदी जब केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे थे, तब उन्होंने यही फूल चढ़ाए थे. पीएम मोदी ने मणिपुर का स्टॉल भी पहना. गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 

 

दुनिया देख रही है भारत की ताकत

गणतंत्र दिवस परेड की पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.

भारत माता की जय से गूंजा राजपथ

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर पूरी दुनिया भारत का दम देख रही है. राजपथ पर इस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं. गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया.

परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी लिया भाग

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.

दिखाई जा रही हैं कुल 25 झांकियां

राजपथ पर इस साल कुल 25 टैब्लो यानी झांकियां दिखाई दे रही हैं, जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश, 09 केंद्रीय मंत्रालय और विभाग, दो डीआरडीओ, एक वायुसेना और एक ही नौसेना की शामिल हैं.