CG- रेप कर महिला कर्मचारी का बनाया न्यूड VIDEO: बर्थडे पार्टी में कोल्डड्रिंक में नशा देकर बैंककर्मी ने किया दुष्कर्म.... दो लाखों रुपये भी वसूले.... बैंककर्मी ने महिला कर्मचारी का न्यूड वीडियो किया वायरल.... फिर जो हुआ.....

Bank worker nude video female employee viral raped mixing intoxicants cold drink blackmailing

CG- रेप कर महिला कर्मचारी का बनाया न्यूड VIDEO: बर्थडे पार्टी में कोल्डड्रिंक में नशा देकर बैंककर्मी ने किया दुष्कर्म.... दो लाखों रुपये भी वसूले.... बैंककर्मी ने महिला कर्मचारी का न्यूड वीडियो किया वायरल.... फिर जो हुआ.....

...

Bilaspur Crime News: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बैंककर्मी ने नशीली दवा मिला कोल्डड्रिंक महिला को पिला दी। इसके बाद महिला से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर उसने पीड़िता से दो लाख स्र्पये भी ले लिए। बाद में मारपीट भी की। बिलासपुर में महिला बैंककर्मी का न्यूड वीडियो वायरल कर पति और सहेली को भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी भी बैंककर्मी है। उसने महिला सहकर्मी से दोस्ती का फायदा उठाया और कोल्ड्रड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में रेप कर वीडियो बना लिया। 

 

बैंककर्मी महिला से आरोपी बैंककर्मी बलात्कार करता रहा। तोरवा थाना क्षेत्र के सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी राजीव श्रीवास्तव (35) बैंक में काम करता है। उसके साथ 34 वर्षीय महिला भी बैंक में काम करती हैं। राजीव ने महिला से दोस्ती कर ली। इसके बाद से दोनों आपस में मिलते-जुलते रहे। साल 2020 में महिला के जन्मदिन पर बैंककर्मी युवक उसके घर गया था। तब उसने कोल्डड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में रेप किया। इसके साथ ही उसने वीडियो भी बना लिया। राजीव श्रीवास्तव और महिला बैंककर्मी दोनों शादीशुदा हैं। महिला का न्यूड वीडियो बनाने के बाद वह उसे दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा। 


उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही रुपयों की डिमांड करता था। राजीव ने महिला को डरा-धमका कर दो लाख रुपए वसूल लिया था। महिला का आरोप है कि राजीव वीडियो बनाकर अपनी सारी हदें पार करने लगा। अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालकर मारपीट करने लगा था। तंग आकर महिला ने मना किया, तब उसने कुछ दिन पहले महिला की सहेली और उसके पति के मोबाइल में न्यूड वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। फिर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।