CG- SDM की गाड़ी पलटी BIG NEWS: SDM की कार खेत में पलटी.... SDM और ड्राइवर घायल.... पुलिया के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई कार..... इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल......

CG- SDM की गाड़ी पलटी BIG NEWS: SDM की कार खेत में पलटी.... SDM और ड्राइवर घायल.... पुलिया के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई कार..... इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल......

नयाभारत/ बलरामपुर-रामानुजगंज/ उज्जवल तिवारी/ 24 अक्टूबर 2021। बलरापुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी में नवपदस्थ एसडीएम की कार आधी रात को शंकरगढ़ के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में एसडीएम व ड्राइवर दोनों को मामूली चोटें आई हैं। घायल एसडीएम ने मोबाइल से अपने उच्चाधिकारियों की इसकी सूचना दी। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

इसी बीच कुसमी-राजपुर मार्ग पर शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सरगवां के पास ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर छोटी पुलिया के पास खेत में पलट गई। हादसे में एसडीएम व उनके ड्राइवर को चोटें आईं हैं।

 हादसे के बाद एसडीएम अजय किशोर ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। इधर सूचना मिलते ही स्थानीय अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।