CG ब्रेकिंग: AIMS पहुँची RT-PCR जांच किट…. जीनोम सीक्वेंसिंग के बिना होगी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान…...

CG ब्रेकिंग: AIMS पहुँची RT-PCR जांच किट…. जीनोम सीक्वेंसिंग के बिना होगी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान…...

...

रायपुर 16 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण में बढ़त जारी है। इसके लिए कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को जिम्मेदार होने की आशंका जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में इसकी जांच की सुविधा नही है। अब रायपुर AIIMS में ऐसी RT-PCR जांच किट पहुंची है, जो बिना जीनोम सीक्वेंसिंग के ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान करने में सक्षम है। बताया जा रहा है की AIIMS को जो किट मिली है उसकी जांच प्रक्रिया RT-PCR जैसी ही है। 

इस जांच में ओमिक्रॉन की पहचान के लिए नए मानक तय किए गए हैं। कहा जा रहा है पहचान का यह तरीका एस. जीन टार्गेट फेल्योर पर आधारित है। यानी जिस नमूने में एस. जीन नहीं होगा उसे ओमिक्रॉन से संक्रमित माना जाएगा। ICMR ने हाल ही में ही इस नए टेस्ट किट को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की ट्रीटमेंट कमेटी ने भी इस किट की सिफारिश की है। 

जल्दी ही राज्य सरकार की प्रयोगशालाओं में भी यह किट उपलब्ध हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ओमिक्रॉन की पहचान में लग रहा समय काफी कम हो जाएगा। प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन के 5 मामलों की पुष्टि हो पाई है। उनमें से कुछ तो एक महीने बाद आए। तब तक मरीज ठीक हो चुके थे।

सीजी में कोरोना की बात करे तो 5525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 4240 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 8 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1055753 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1009967 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32139 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13647 मौतें हो चुकी हैं।