दर्दनाक मौत का LIVE VIDEO: सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का जुनून.... जिंदगी पर भारी पड़े सोशल मीडिया के लाइक्स.... रेलवे ट्रैक पर युवक बनवा रहा था VIDEO.... तभी पीछे से आ गई मालगाड़ी.... दर्दनाक मौत.... देखें VIDEO......

दर्दनाक मौत का LIVE VIDEO: सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का जुनून.... जिंदगी पर भारी पड़े सोशल मीडिया के लाइक्स.... रेलवे ट्रैक पर युवक बनवा रहा था VIDEO.... तभी पीछे से आ गई मालगाड़ी.... दर्दनाक मौत.... देखें VIDEO......

.....

डेस्क। एक युवक के स्टंट और उसकी मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे युवक को तेज रफ्तार आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल दौड़े। पर डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई है। मामला होशंगाबाद के पथरौटा थाना इलाके का है। 

होशंगाबाद में पिकनिक मनाने गए एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के पास वीडियो बना रहा था, इसी दौरान वह उसकी चपेट में आ गया। होशंगाबाद जिले के पांजरा गांव का रहने वाला युवक संजू चौरे रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। तीनों दोस्त इटारसी के शरद देव के जंगलों में पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान संजू ने रेलवे पटरी के किनारे आती हुई ट्रेन के साथ वीडियो बनाने का फैसला किया लेकिन ये फैसला उसकी जान पर भारी पड़ा। 

दरअसल संजू तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से टकराकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। संजू ने जैसे ही ट्रेन को आते देखा तो वह हाथ में मोबाइल लेकर पटरी किनारे चलने लगा लेकिन वह पटरी के इतने करीब चल रहा था कि जैसे ही ट्रेन आई, वह ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से टकरा गया। इस टक्कर से संजू के सिर में गहरी चोट आई और वह बेहोश हो गया। इसके बाद संजू को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

देखें वीडियो