CG- किसान की मौत BIG NEWS: किसान आंदोलन स्थल पर 'अन्नदाता' की मौत.... CM भूपेश ने निधन पर किया दुःख व्यक्त.... 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा.... बेटे ने बताया ये.....

farmer death Chief Minister Baghel announced provide financial assistance Rs 4 lakh

CG- किसान की मौत BIG NEWS: किसान आंदोलन स्थल पर 'अन्नदाता' की मौत.... CM भूपेश ने निधन पर किया दुःख व्यक्त.... 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा.... बेटे ने बताया ये.....

...

रायपुर 11 मार्च 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर राजधानी क्षेत्र के 66 वर्षीय किसान सियाराम पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।


आवेदन जमा करने के स्थल पर मूर्छित होकर गिर गए थे किसान सियाराम, डाक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित किया


नवा रायपुर में किसान आंदोलन स्थल पर आज किसान सियाराम पटेल मूर्छित होकर गिर गए और प्रशासन द्वारा अस्पताल पहुँचाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के द्वारा बुलाये गये धरना प्रदर्शन एवं अपनी मांगों के संदर्भ में आवेदन जमा कराने हेतु आंदोलनकारी उपस्थित हुए। आंदोलनकारियों से एक दिवस पूर्व चर्चा कर उन्हें पूर्व निर्धारित स्थल पर बैरीकेडिंग लगाकर रोका गया एवं पूर्व सहमति अनुसार ग्रामवार काउंटर लगाकर आवेदनों की प्राप्ति की गई। जिला प्रशासन रायपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आंदोलनकारियों की सहमति अनुसार आवेदन प्राप्ति हेतु पृथक-पृथक गांववार काउंटर सुबह 11 बजे से लगा दिये गये थे।

 

उपरोक्त घटनाक्रम में ग्राम बरौदा के 68 वर्षीय व्यक्ति सियाराम पटेल आवेदन जमा करने के स्थल के समीप मूर्छित होकर गिर गये। उन्हें तत्काल पुलिस/स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शासकीय एम्बुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों सहित निकटतम बालको अस्पताल ले जाया गया।बालको अस्पताल के आपातकालीन विभाग के डॉक्टरों द्वारा जांच उपरांत उन्हें मृत घोषितकिया गया। जारी विज्ञप्ति  में यह बताया गया है कि जानकारी प्राप्त होने पर उनके पुत्र हीरालाल पटेल बालको अस्पताल पहुंचे।तत्पश्चात् मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम हेतु परिजनों के साथ मेकाहारा अस्पताल भेजा गया।उनके पुत्र हीरालाल पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार उनके पिता विगत 1-2 वर्षों से उच्च रक्तचाप के मरीज थे एवं उसकी दवाई ले रहे थे।