दूध में डाला कॉकरोच VIDEO: दूध में कॉकरोच डालकर पी गया दूल्हा.... सुहागरात में गंदी हरकत देख दुल्हन हुई बेहोश.... दुल्हन के उड़ गए होश..... फिर जो हुआ.... देखें Viral Video.......




डेस्क। सोशल मीडिया पर एक पुराने टीवी सीरियल का क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे और सोचने लग जाएंगे कि आखिर इसकी शूटिंग हुई कैसे होगी. इसमें दूल्हा-दुल्हन की शादी के बाद फर्स्ट नाइट का वाकया दिखाया गया है. यह वीडियो कई साल पहले आए टीवी सीरियल ‘दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?’ का है. इसमें दुल्हन बनी सृति झा कमरे में बैठी हुई हैं.
तभी उनके कंधे पर एक कॉकरोच रेंगने लग जाता है. वे डर जाती हैं. पास में ही दूल्हा बने करणवीर बोहरा हैं, जो कॉकरोच को मारने के लिए आगे आते हैं. लेकिन सृति उन्हें ऐसा करने से मना कर देती हैं. अपनी दुल्हन के मना करने पर करणवीर बोहरा कॉकरोच को पास में ही रखे दूध के ग्लास में डाल देते हैं. उसके बाद वे एक सांस में दूध पी जाते हैं और साथ ही कॉकरोच भी निगल जाते हैं.
यह देखकर सृति झा बेहोश हो जाती हैं. कहने को तो यह हिन्दी टीवी सीरियल का क्लिप है लेकिन इसे देखकर लोग बहुत गंदे रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल के इस दृश्य का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और अब तक 55,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर 1317 लाइक और 600 से अधिक रीट्वीट हो चुके हैं. ट्विटर पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने कहा कि वे वीडियो देखकर चौक गए थे.
देखें वीडियो