CG- मोबाईल फोन से यौन उत्पीड़न: अश्लील व गंदे शब्दों को फोटो सहित फेसबुक में किया था अपलोड.... आरोपी भोपाल से गिरफ्तार.... मोबाइल और सीम भी जप्त......

1 accused in mobile phone sexual harassment case arrested from Bhopal To humiliate obscene and dirty

CG- मोबाईल फोन से यौन उत्पीड़न: अश्लील व गंदे शब्दों को फोटो सहित फेसबुक में किया था अपलोड.... आरोपी भोपाल से गिरफ्तार.... मोबाइल और सीम भी जप्त......

...

बलौदाबाजार। मोबाईल फोन से यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। अपमानित करने अश्लील व गंदे शब्दों को फोटो सहित फेसबुक में अपलोड किया था। घटना में उपयोग मोबाईल व सीम आरोपी से जप्त किया गया है। थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 248/2021 धारा 507, 509 ख भादवि 66क.(ख) , 66 ग IT ACT  के आरोपी संजय सराठे पिता हरिशंकर सराठे उम्र 24 साल पता ग्राम शिवताला थाना भारकाछ तहसील बाडी जिला रायसेन म0 प्र0 को भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

प्रार्थीया ने एक मोबाईल नंबर के धारक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय 02/07/2021 को प्रार्थीया के नाम से फेसबुक आईडी में फोटो के साथ अश्लील शब्द लिखकर सोशल साईट फेसबुक प्लेटफार्म पर अपलोड कर बदनाम कर दिया है रिपोर्ट पर धारा सदर के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना अधिकारी निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए गवाह का कथन एवं साक्ष्य एकत्रित किया तथा आरोपी मोबाईल नंबर को संजय सराठे पिता हरिशंकर सराठे उम्र 24 साल पता ग्राम शिवताला थाना भारकाछ तहसील बाडी जिला रायसेन म0 प्र0 का पहचान होना पाया गया। 

उक्त आरोपी की शीघ्र पता तलाश हेतु मजबूत सूचना तंत्र के माध्यम से भोपाल में रहने की सूचना मिली थी जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर भोपाल रवाना किया था आरोपी गिर0 की डर से छिपकर भोपाल में रह रहे थे जिसे रायसेन रोड भोपाल में केपिटल पेट्रोल पंप के पास एस एस सेलून से पकडकर थाना भाटापारा शहर लाया गया आरोपी के कब्जा से घटना में उपयोग किये मोबाईल सीम नंबर और मोबाईल फोन को जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा सदर के तहत अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।