सांदीपनी एकेडमी ने मनाया गरिमामय वातावरण में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह ये अधिकारी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

सांदीपनी एकेडमी ने मनाया गरिमामय वातावरण में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह ये अधिकारी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
सांदीपनी एकेडमी ने मनाया गरिमामय वातावरण में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह ये अधिकारी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//देश की आजादी के 78 वें वर्षगांठ के अवसर पर सांदीपनी एकेडमी पेण्ड्री में सभी विभागों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के महापर्व को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत तहसीलदार मस्तुरी प्रांजल मिश्रा विशिष्ठ दामोदर कांत तथा ग्राम पंचायत पेण्ड्री के सरपंच ने ध्वजारोहण किया । तदुपरांत सांदीपनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देबो ज्योति मुखर्जी ने अपने उद्‌बोधन में अभ्यागतों का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षण हमारे लिए अत्यंत गर्व से भरा हुआ है, क्योंकि हम शिक्षा क्षेत्र के माध्यम से राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त करते हैं।

मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए मस्तुरी तहसीलदार ने अपना अनुभव व्यक्त किया,और बताया कि इन विद्यार्थियों को देखकर राष्ट्र की उत्तरोत्तर विकास का मार्ग प्रशस्त होता है तथा इन बच्चों में देशभक्ति का अनोखा जज्बा देश,समाज व क्षेत्र को सार्थक दिशा व दशा प्रदान करेगा।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.महेन्द्र वर्मन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया । स्वागत के इसी क्रम में विशिष्ठ अथिति द्वय का स्वागत शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सिंह व विद्यालय प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने किया।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुतियाँ नृत्य,संगीत के माध्यम से किया गया ।

उक्त अवसर पर आंतरिक समन्वयक सेंखातिर सेल्वी,आई टी आई प्राचार्य सुनील प्रजापति,प्रशासनिक प्रमुख विनीत चौबे व संजीव साहु के साथ सहायक एकेडमी के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहेl