CG- कॉलेज खुलेंगे BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक समेत इनकी ऑफलाइन क्लास 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगी.... इन निर्देशों का करना होगा पालन.... देखें आदेश.....




....
रायपुर 4 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्रालय ने इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. की ऑफलाइन क्लासेस को 100 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश जारी किए है। आदेश छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के उप सचिव सुनील विजयवर्गीय ने जारी किया है। शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलीटेक्निक कॉलेजों, आई.टी.आई. तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में ऑफलाईन कक्षायें तत्काल प्रभाव से केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने की शतों के साथ पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतद्द्वारा विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 26.07.2021 के अनुक्रम में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलीटेक्निक कॉलेजों, आई.टी.आई. तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में ऑफलाईन कक्षायें तत्काल प्रभाव से केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने की शतों के साथ पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
देखें आदेश
