VIDEO- खाई के ऊपर लटक गया ट्रक: ट्रक का बिगड़ा बैलेंस... तो गहरी खाई की ओर जाकर लटक गया.... तीन दिनों तक मौत के मुंह में झूलता रहा.... VIDEO देख थम जाएंगी आपकी सांसे.........

VIDEO- खाई के ऊपर लटक गया ट्रक: ट्रक का बिगड़ा बैलेंस... तो गहरी खाई की ओर जाकर लटक गया.... तीन दिनों तक मौत के मुंह में झूलता रहा.... VIDEO देख थम जाएंगी आपकी सांसे.........

...

डेस्क। एक हैरतअंगेज़ वीडियो इंटरनेट पर पिर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रक बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से गहरी खाई की ओर जाकर लटक गया। ये वीडियो देखकर किसी की सांसे थम जाएंगीं। पहाड़ी रास्ते से गुजर रहा एक ट्रक सड़क निर्माण के दौरान घाटी के किनारे पर फंसा नजर आ रहा है। यह ट्रक न सिर्फ फंसा हुआ है बल्कि घाटी में दुर्घटनाग्रस्त होता भी दिख रहा है। ट्रक का ड्राइवर बिना सड़क का रूट जाने ही गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया, लेकिन उसने शायद अंदाजा नहीं लगाया होगा कि आगे क्या है। सोशल मीडिया पर सांस रोक देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। 

कैसे एक माल वाहक ट्रक पहाड़ के किनारे लटका हुआ है। उसका आधा हिस्सा सकड़ पर, जबकि आधा हिस्सा हवा में लटका हुआ है। ट्रक का मुंह खाई की तरफ झुका हुआ है। यह मंजर इतना भयानक है कि इसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं। जिस जगह ये ट्रक फंसा हुआ था, उसके नीचे बहुत ही गहरी खाई है। ट्रक करीब 330 फीट ऊपर लटका हुआ था। गनीमत ये रही कि ट्रक ड्राइवर को बाल-बाल बचा लिया गया। उसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर ड्राइविंग करना बेहद मुश्किल होता है। 1 जनवरी को एक ट्रक ड्राइवर ऐसी ही एक सड़क पर ट्रक लेकर जा रहा था जब उसके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। 

ड्राइवर एक संकरे हाइवे पर अपना ट्रक लेकर जा रहा कि तभी उसकी गाड़ी फिसलकर 330 फीट गहरी एक चट्टान पर लटक गया। हालांकि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया। भारी माल वाहन उत्तरी चीन में एक पहाड़ के किनारे बने खतरनाक हाइवे पर मुड़ते वक्त फंस गया जिसके एक तरफ पहाड़ और एक तरफ गहरी खाईं थी। ट्रक का अगला सिरा सड़क से उतर गया और 330 फीट गहरी एक खाईं पर लटक गया। अच्छी खबर यह रही कि ड्राइवर को बचा लिया गया और घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वू उस वक्त ट्रक के पीछे चल रहे थे। इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि आखिर यहां क्या हुआ होगा। एक ट्रक ड्राइवर किसी पहाड़ी सड़क पर बड़ी गाड़ी चला रहा होगा। लेकिन जब वह ऊंचाइयों पर पहुंचता है तो हैरान रह जाता है।