भारतीय स्टार क्रिकेटर का निधन: नहीं रहे 1983 वर्ल्ड कप जीत के हीरो.... 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.... हार्टअटैक से निधन.... रोने लगे कपिल देव......




नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में 89 रन दर्ज है। यशपाल शर्मा को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़े, जिसके बाद उनका निधन हुआ।
यशपाल शर्मा आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। मॉर्निंग वॉक से लौटकर उन्होंने घर पर कहा था कि उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा है। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुबह 7.40 बजे उनका निधन हो गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में यशपाल शर्मा का डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ सियालकोट में खेले वनडे मुकाबले से साल 1978 में हुआ था। इसके बाद अगले ही साल उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला। शर्मा ने अपना आखिरी वनडे साल 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ चंडीगढ़ में जबकि आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में साल 1983 में खेला था।
बॉब विलिस की यॉर्कर जैसी गेंद पर लेग साइड में जमाया यशपाल शर्मा का छक्का आज भी क्रिकेट इतिहास के यादगार शॉट्स में शुमार है। यशपाल शर्मा 1983 में भारत के लिए वनडे का पहला विश्व कप जीतने वाली टीम के हीरो रहे थे। ओपनिंग मैच में 89 रन की पारी खेलकर उन्होंने वर्ल्ड कप की पिच पर वेस्ट इंडीज की पहली हार की स्क्रिप्ट लिखी थी। वहीं सेमीफाइनल में 61 रन बनाकर वो टीम के टॉप स्कोरर रहे थे।